सिवनी: लापरवाही करने वाले थाना प्रभारियों पर होगी कार्रवाई

लापरवाही करने वाले थाना प्रभारियों पर होगी कार्रवाई
  • क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए निर्देश, कहा गंभीरता से करें काम
  • किसी ने लापरवाही की है तो कार्रवाई की जाएगी
  • जो शिकायत आती है उस पर कार्रवाई करें

डिजिटल डेस्क,सिवनी। पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को क्राइम मीटिंग में एसपी राकेश कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को गंभीरतापूर्वक काम करने को कहा है।

उन्होंने चेताया है कि यदि लापरवाही की तो कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि कोई भी जानकारी छिपाई नहीं जाए। पहले संबंधित एसडीओपी को जानकारी दें।

जांच में पता लगा कि किसी ने लापरवाही की है तो कार्रवाई की जाएगी। एसडीओपी से भी उन्होंने कहा कि थानों में भी नजर बनाए रहें।

समय पर सभी हों काम

एसपी सिंह ने कहा कि किसी भी मामले में समय पर काम करें। शिकायत मिलने पर सही समय पर जांच कर कार्रवाई करें।

आगामी कार्रवाई करते हुए प्रकरण का समय पर निकाल भी करें। ऐसा नहीं कि बेवजह प्रकरण को लंबित रखा जाए। जो जिम्मेदारी है उस पर जवाबदारी से काम करें। कोई भी काम किसी पर टालें नहीं।

अपराधियों पर लगाएं लगाम

बैठक में एसपी ने थाना प्रभारियों और एसडीओपी से कहा कि अपराधियों पर लगाम लगाए। अपने अपने थाना क्षेत्रों में गश्त करें। जो शिकायत आती है उस पर कार्रवाई करें।

थाने का स्टाफ सही काम कर रहा है या नहीं इस पर भी ध्यान दिया जाए। थाने के सभी रिकार्डों को दुरुस्त और व्यवस्थित रखें। बैठक में एएसपी जीडी शर्मा, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Created On :   31 Jan 2024 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story