सिवनी: नेशनल हाइवे में बाइपास के किनारे पलटा टैंकर

नेशनल हाइवे में बाइपास के किनारे पलटा टैंकर
  • फिर पलटा एलपीजी से भरा टैंकर, हडक़ंप
  • चालक-परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना पुलिस को दी।

डिजिटल डेस्क,सिवनी। एक बार फिर एलपीजी से भरा टैंकर पलटने की घटना हुई। रविवार की दोपहर करीब 12 बजे कोतवाली थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे में बाइपास के किनारे टैंकर पलट गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। किसी भी प्रकार की घटना न हो इसके लिए आसपास के लोगों को अलर्ट कर दिया गया। शाम को कंपनी के सुरक्षा अधिकारी पहुंच चुके थे।

ये है घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद के चैर्नापल्ली से जबलपुर के मनेरी प्लांट जा रहा एलपीजी टैंकर (क्रमांक एमपी 17 एचएच 4822) बाइपास में सामने बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर हाइवे से उतरकर पलट गया। चालक-परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना पुलिस को दी।

नहीं हुआ लीकेज

पुलिस के अनुसार टैंकर में 17 टन एलपीजी भरी हुई थी। यह अच्छी बात रही कि टैंकर से गैस लीक नहीं हुई। ज्ञात हो कि इसी तरह गुरुवार की रात को गोपालगंज के पास एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया था। इसमें चालक की मौत हो गई थी।

Created On :   19 Aug 2024 10:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story