- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हाइवा की ठोकर से ट्रैक्टर सवार दो...
सतना: हाइवा की ठोकर से ट्रैक्टर सवार दो युवकों की मौत
- हाइवा की ठोकर से ट्रैक्टर सवार दो युवकों की मौत
- आक्रोशित परिजनों ने सडक़ पर शव रखकर लगाया जाम
डिजिटल डेस्क, सतना। मझगवां थाना अंतर्गत बाइपास मार्ग पर पपरचुवा गांव के पास बालू से लोड हाइवा की ठोकर लगने से घायल ट्रैक्टर सवार दो युवकों की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने चित्रकूट रोड पर शव रखकर घंटों तक धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि पिंड्रा निवासी राजाभइया पुत्र किशन कोल 32 वर्ष और विष्णु पुत्र बबलू कोल 28 वर्ष, रविवार रात को मझगवां से ट्रैक्टर लेकर पिंड्रा की तरफ जा रहे थे। तकरीबन 9 बजे पपरचुवा के पास पहुंचते ही सामने से आया हाइवा अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए, तो वहीं राजाभइया और विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने आनन-फानन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। सतना में डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी घायलों की हालत बिगड़ती चली गई और सोमवार की सुबह दोनों की मौत हो गई। तब मर्ग कायम कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
यह भी पढ़े -पीएचई की जांच रिपोर्ट में पीने योग्य नहीं विद्यालय के बोर और हैण्डपम्प का पानी
स्टेट हाइवे पर रख दिए शव ---
जिला अस्पताल से शव लेकर परिजन गांव के लिए रवाना हुए, लेकिन मझगवां पहुंचते ही मिचकुरिन के पास स्टेट हाइवे पर सडक़ में बैठ गए। मृतकों के परिवार वाले आर्थिक मदद समेत आरोपी ड्राइवर और गाड़ी मालिक को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। उधर जाम लगाए जाने की खबर पर एसडीएम जितेन्द्र वर्मा और टीआई आदित्य नारायण धुर्वे फौरन मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। अंतत: शासन के नियमानुसार अंतिम संस्कार के लिए तात्कालिक मदद और शेष रकम जल्द से जल्द दिलाए जाने के आश्वासन तथा आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा मिलने पर ग्रामीणों ने शाम करीब 5 बजे धरना खत्म कर दिया।
यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत बिरवाही के बमुरहिया ग्राम में पानी, नाली की समस्या
Created On :   12 March 2024 1:13 PM IST