सतना: बस की ठोकर से स्कूली छात्र की मौत, कोटर क्षेत्र के बिहरा में हुआ हादसा

बस की ठोकर से स्कूली छात्र की मौत, कोटर क्षेत्र के बिहरा में हुआ हादसा
  • आरोपी चालक मौके पर बस छोडक़र भाग निकला
  • लापरवाही पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा
  • पांच दिन पहले सडक़ हादसे में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत

डिजिटल डेस्क,सतना। कोटर थाना अंतर्गत बिहरा में बस की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि प्रिंस सिंह पुत्र पुष्पराज सिंह 16 वर्ष, निवासी लौलाछ, बीते काफी समय से नईबस्ती सतना में रहकर व्यंकट क्रमांक-1 विद्यालय में 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था।

मंगलवार दोपहर को वह गांव जाने के लिए बस में बैठकर तकरीबन साढ़े 12 बजे बिहरा पहुंचा और पंचायत भवन के पास गाड़ी से उतरकर सडक़ पार करने लगा, तभी सतना की तरफ आ रही बस क्रमांक एमपी 19 पी 0626 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी, जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया।

उसे निजी वाहन से आनन-फानन जिला अस्पताल लाया गया, जहां कुछ देर तक चले उपचार के बाद प्रिंस ने दम तोड़ दिया। उधर घटना के बाद आरोपी चालक मौके पर बस छोडक़र भाग निकला, जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

बस की फिटनेस रद्द, ड्राइवर का लाइसेंस भी होगा सस्पेंड

इस हादसे की जानकारी लगने पर आरटीओ संजय श्रीवास्तव ने कड़े कदम उठाते हुए बस क्रमांक एमपी 19 पी 0626 का फिटनेस रद्द कर दिया है।

इसके साथ ही आरोपी ड्राइवर की पहचान कर उसका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि लापरवाही पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।

दुर्घटना में घायल युवक की सांसें थमीं

पांच दिन पहले सडक़ हादसे में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि देशराज पुत्र सुरेश प्रसाद कुशवाहा 34 वर्ष, निवासी हरदुआ, थाना सभापुर, बीते 26 जनवरी को बाइक से गांव जा रहा था।

तब शाम लगभग 4 बजे कोटर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। युवक को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रीवा रेफर कर दिया, लेकिन हालत नहीं सुधरी तो परिजन जबलपुर ले गए, वहां भी देशराज की स्थिति ठीक नहीं हुई।

ऐसे में परिजन मंगलवार की सुबह एम्बुलेंस से युवक को लेकर सतना के लिए रवाना हो गए, मगर रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं।

Created On :   31 Jan 2024 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story