- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- भैंस चोरी के अंतरराज्यीय गैंग का...
Satna News: भैंस चोरी के अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

- 6 लाख की पिकअप समेत 21 हजार की शराब भी जब्त
- आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के साथ कायमी कर गुरुवार की दोपहर तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया
- अपचारी बालक को किशोर न्यायालय के आदेश पर सुधार गृह रीवा में दाखिल कराया गया है।
Satna News: उचेहरा पुलिस ने एक सप्ताह पहले गुढ़वा गांव से आधा दर्जन भैंसों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से 55 हजार नकदी, 6 पेटी शराब और 6 लाख का पिकअप वाहन जब्त किया गया है। टीआई सतीश मिश्रा ने बताया कि बीते 28 मार्च की रात को दिनेश सिंह पुत्र स्वर्गीय श्याम सुंदर सिंह 55 वर्ष, के घर की बगिया में बंधी 6 भैंसों को अज्ञात बदमाश खोल ले गए, जिसकी खबर पीड़ित को अगली सुबह लगी।
तब अपने स्तर पर खोजबीन करने के बाद उन्होंने थाने में शिकायत की, लिहाजा पुलिस जांच में जुट गई। इसी बीच 2 अप्रैल की शाम को पिकअप क्रमांक एमपी 17 जेडसी 8109 के जरिए उचेहरा बाइपास रोड पर शराब की बड़ी खेप ले जाने की खबर लगी, जिस पर घेराबंदी कर वाहन को रोकते हुए तलाशी ली गई, तो 6 पेटी में 54 लीटर देशी शराब बरामद हो गई, जिसकी कीमत 21 हजार रुपए थी।
पशु तस्करी का राज भी खोला
वाहन में चालक रामकरण उर्फ लख्खा पुत्र संतोष यादव 28 वर्ष, निवासी सतना, रवि यादव पुत्र नन्हे यादव 28 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक-2 उमरी, थाना सिविल लाइन, रमेश कुमार पुत्र गोरेलाल यादव 29 वर्ष, निवासी खम्हरिया, जिला चित्रकूट (यूपी) और एक अपचारी बालक बैठे मिले।
चारों को वाहन और मदिरा सहित कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने गुढ़वा से भैंस चोरी कर बाहर ले जाने का जुर्म स्वीकार कर लिया। तब पशु चोरी और तस्करी के प्रकरण में गिरफ्तारी के साथ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के साथ कायमी कर गुरुवार की दोपहर तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया, वहीं अपचारी बालक को किशोर न्यायालय के आदेश पर सुधार गृह रीवा में दाखिल कराया गया है।
Created On :   4 April 2025 2:21 PM IST