Satna News: नागौद थाना अंतर्गत बम्हौर गांव में रास्ता रोककर युवक पर डंडे से हमला

नागौद थाना अंतर्गत बम्हौर गांव में रास्ता रोककर युवक पर डंडे से हमला
  • मामले में पुलिस ने सामान्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है,
  • विरोध करने पर आरोपियों ने युवक पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया

Satna News: नागौद थाना अंतर्गत बम्हौर गांव में दो लोगों ने गाली-गलौज कर युवक पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि बीजेन्द्र पुत्र जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा 34 वर्ष, निवासी उचवा टोला-सितपुरा, बीते 27 मार्च की दोपहर को लगभग 3 बजे बाइक से घर की तरफ जा रहा था, तभी बम्हौर गांव में प्राइवेट डॉक्टर के क्लीनिक के पास आरोपी अजीत कोल और विशाल कोल ने रास्ता रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी।

इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने युवक पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिसके उसके सिर, आंख, कंधे, कान और पैर पर गंभीर चोट आ गई। घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोग युवक को नागौद हॉस्पिटल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने सामान्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।

Created On :   2 April 2025 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story