सतना: आईपीएस विदिता डागर बनाई गईं नागौद की एसडीओपी

आईपीएस विदिता डागर बनाई गईं नागौद की एसडीओपी
  • आईपीएस विदिता डागर बनाई गईं नागौद की एसडीओपी
  • डीएसपी भारतेंदु शर्मा के रिटायर होने से रिक्त हुआ था पद

डिजिटल डेस्क, सतना। राज्य सरकार के गृहमंत्रालय ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी और वर्तमान समय पर ग्वालियर में सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर कार्यरत विदिता डागर को नागौद सब डिवीजन का नया एसडीओपी नियुक्त किया है। वे यहां पर 31 जनवरी को रिटायर हो चुके उप पुलिस अधीक्षक भारतेंदु शर्मा का स्थान लेंगी। इस आदेश के बाद भी जिले में फिलहाल डीएसपी रैंक के तीन पद रिक्त हैं, जिनका प्रभार दोनों एडिशनल एसपी को सौंपा गया है।

अब भी रिक्त हैं डीएसपी के 3 पद-

जिले में हर स्तर पर पुलिस बल की भारी कमी है। मैदानी अमले से लेकर राजपत्रित अधिकारियों के पद लम्बे समय से रिक्त चल रहे हैं। मजबूरी में उपलब्ध अफसरों को प्रभार सौंपकर कामकाज संचालित करना पड़ रहा है। जिले में फिलहाल डीएसपी महिला प्रकोष्ठ, डीएसपी आजाक और डीएसपी मुख्यालय की कुर्सी खाली है। आवश्यक कार्य जारी रखने के लिए एसपी आशुतोष गुप्ता ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए महिला प्रकोष्ठ और आजाक डीएसपी का प्रभार एडिशनल एसपी सिटी डॉ. शिवेश सिंह बघेल एवं डीएसपी हेड क्वार्टर का चार्ज एएसपी ग्रामीण विक्रम सिंह को सौंप रखा है।

यह भी पढ़े -अज्ञात वाहन की ठोकर से उड़े पिकअप के परखच्चे, ड्राइवर की मौत

विभाग को नहीं मिल रहे अफसर-

डीएसपी आजाक की पोस्ट जुलाई 2023 से रिक्त है, तब यहां अजय गुप्ता पदस्थ थे जिन्होंने एमपीपीएससी के जरिए पहले डिप्टी कलेक्टर, फिर यूपीएससी के माध्यम से भारतीय वन सेवा में चयनित होने पर इस्तीफा दे दिया था। वहीं डीएसपी महिला प्रकोष्ठ के पद पर कार्यरत रहे अजय रिठोरिया का अगस्त 2023 में यहां से तबादला हो गया था। इसी तरह 31 दिसम्बर 2023 को विजय प्रताप सिंह परिहार के रिटायर हो जाने से डीएसपी हेडक्वार्टर की कुर्सी भी खाली हो गई थी। गनीमत रही कि नागौद एसडीओपी भारतेंदु शर्मा के रिटायर होते ही राज्य सरकार ने उनकी जगह पर आईपीएस अधिकारी की पोस्टिंग कर दी, वरना जिला पुलिस के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती थी।

यह भी पढ़े -जिला बदर का आरोपी भेजा गया जेल, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध कोतवाली में पंजीबद्ध

Created On :   4 Feb 2024 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story