पन्ना: आपरेशन एवं मेंटेनेन्स टीम को सौंपा गया टूल किट, पंचायतों के पेयजल की आपूर्ति की निरंतरता में टीम होगी सहयोगी

आपरेशन एवं मेंटेनेन्स टीम को सौंपा गया टूल किट, पंचायतों के पेयजल की आपूर्ति की निरंतरता में टीम होगी सहयोगी
  • आपरेशन एवं मेंटेनेन्स टीम को सौंपा गया टूल किट
  • पंचायतों के पेयजल की आपूर्ति की निरंतरता में टीम होगी सहयोगी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। समर्थन संस्था डब्ल्यूएचएच के सहयोग से जल एवं स्वच्छता का कार्य जिले में कर रही है। पेयजल की निरंतरता को बनाये रखनें के लिये आपरेशन एवं मेंटेनेन्स टीम की आवश्यकता वर्षों से महसूस की जा रही थी। ग्राम पंचायतों के साथ लगातार काम करते हुये योजना के संचालन एवं संधारण से जुड़ी समस्याओं को देखा गया। पेयजल को बाधित होने में छोटे-छोटे टूट-फूट को महत्वपूर्ण कारक के रूप में देखे गये। जिला प्रशासन के साथ एवं पंचायतों के साथ अध्ययन में यह पाया गया कि ऐसी टीम की आवश्यकता है जो पंचायतों को पेयजल निरंतरता में सहयोग कर सके। योजना के संचालन एवं संधारण में सहयोग कर सके। संस्था ने तकनीकी रूप से सक्षम व्यक्तियों की पहचान कर जिला स्तर पर 15 लोगों की एक टीम तैयार की जिसमें उपेन्द्र प्रताप सिंह एवं बीना गौड को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। टूल किट का वितरण एवं फील्ड आधारित प्रशिक्षण आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री महेन्द्र सिंह एवं उपयंत्री अवस्थी के द्वारा टीम का उन्मुखीकरण किया गया।

यह भी पढ़े -पदचाल का टेस्ट मोटर साइकिल से पूरा करने के प्रयास में पकड़ा गया अभ्यर्थी, चयन हेतु किया गया अपात्र, वन विभाग ने उच्चाधिकारियों को भेजी जांच

संस्था के द्वारा प्रदाय किट की बारीकियों को बताया गया साथ ही फील्ड में काम करते हुये सावधानी बरतने की भी बात कही। कार्यपालन यंत्री ने टीम को शुभकामनायें दिया और कहा कि युवा स्वयं आत्मनिर्भर बनें साथ में शिक्षा गृहण करते रहें एवं ग्राम पंचायत को जल एवं स्वच्छता पर सहयोग करें। जल मित्रों के कार्य की सराहना करते हुये सभी से जल जीवन मिशन के द्वारा गांव में किये जा रहे कार्य का फीडबैक लिया और आश्वासन दिया कि आप लोगों के द्वारा दिया गया सुझाव मेंरे लिये महत्वपूर्ण है। समर्थन संस्था के ज्ञानेन्द्र तिवारी ने आपरेशन एवं मेंटेनेन्स की आवश्यकता पर बात करते हुये पीएचई एवं प्रशासन से इस काम को पीपीटी माडल के रूप में आगे ले जाने एवं सहयोग की अपेक्षा की। जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ आशीष विश्वास नें कहा कि जिले के लिये यह फोरम महत्वपूर्ण है एवं पेयजल की निरंतरता के लिये सहायक है। पंचायत देवरी में फील्ड आधारित प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम पंचायत देवरी में जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ आशीस विश्वास के द्वारा टीम का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ब्लाक समन्वयक कमलचंद्र सेन सहित आपरेशन एवं मेंटेनेन्स फोरम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -खेत की मेढ़ जोतने को लेकर विवाद में मारपीट, दूसरे पक्ष ने भी की घटना विवाद को लेकर रिपोर्ट

Created On :   28 Jun 2024 9:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story