- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फ्री स्टाइल नाइट फाइट मार्शल आर्ट...
Panna News: फ्री स्टाइल नाइट फाइट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का हुआ समापन, पन्ना बना विजेता

- फ्री स्टाइल नाइट फाइट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का हुआ समापन
- पन्ना बना विजेता
Panna News: स्थानीय छत्रशाल पार्क में फ्री स्टाइल नाइट फाइट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन फिटनेस ट्रेनिंग एकेडमी पन्ना मार्शल आर्ट क्लासेस एवं जिला वुशू संघ पन्ना के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 18 जिलों से आए प्रतिभाशाली खिलाडियों ने दमदार प्रदर्शन कर खेल भावना, अनुशासन और संघर्षशीलता का शानदार परिचय दिया। प्रतियोगिता में पन्ना की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि ग्वालियर की टीम द्वितीय स्थान पर रही और मैहर ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह रहे। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना उत्पन्न होती है जो राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे पत्रकार नईम खान, संरक्षक पहनवान सिंह, समाजसेवी शेख अंजाम, जेबा खान, महेन्द्र विश्वकर्मा अध्यक्ष जिला वुशू संघ पन्ना, लॉरेंस ऐटस अध्यक्ष जिला जु-जित्सु संघ पन्ना, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष शोतो काई कराते संघ, शमीम सिद्दकी भी उपस्थित रहे। दूसरे दिन समारोह में विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता विष्णु पाण्डेय, राजेश मिश्रा व नेशनल रेफरी सूरज राठौर ग्वालियर उपस्थित रहे। आयोजक इरफान खान ने प्रतियोगिता की सफलता में योगदान देने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आयोजन की सफलता में सैफ उल्ला, आकाश वर्मन, हर्षिता विश्वकर्मा, अनिकेत श्रीवास्तव, पीयूष विश्वकर्मा, निखिल रैकवार, देवेश, मनीष विश्वकर्मा, रीना देवी लोध व अमित पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह रहे प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रावणी बिरला, नव्या साहू, रीना देवी लोध, रिधम वर्मा, हितंकर त्रिवेदी, मनीष विश्वकर्मा, अनिकेत श्रीवास्तव, अंकित लोधी, अभिषेक राठौर रहे। द्वितीय स्थान अन्वेषा दुबे, हिरण चौधरी, राखी कोल, पीयूष विश्वकर्मा, सत्या अहिरवार, रामप्रकाश विश्वकर्मा, गुलशन सिंह, सागर सिकदर व तृतीय स्थान रूबिका वर्मा, विराज शर्मा, शिवेन्द्र वर्मा, रचित अहिरवार, अनुकल्प शर्मा, रामानुज कुशवाहा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में रेफरी दल में इरफान खान राष्ट्रीय रेफरी, सूरज राठौर, सहायक रेफरी किशोर साकेत, सैफ उल्ला, आशिक सिंगरौली, हर्षिता विश्वकर्मा, अमित कोटिया, आकाश वर्मन, सचिन राठौर शामिल रहे।
Created On :   15 April 2025 12:25 PM IST