Panna News: विधायक द्वारा उद्घाटन के आठ माह बाद भी रैपुरा सब स्टेशन में स्थापित नहीं हुआ पावर ट्रांसफारमर

विधायक द्वारा उद्घाटन के आठ माह बाद भी रैपुरा सब स्टेशन में स्थापित नहीं हुआ पावर ट्रांसफारमर
  • विधायक द्वारा उद्घाटन के आठ माह बाद भी रैपुरा सब स्टेशन में स्थापित नहीं हुआ पावर ट्रांसफारमर
  • विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के लोग जूझ रहे लो-वोल्टेज की समस्या से

Panna News: रैपुरा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लोग लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने जुलाई २०२४ में इस समस्या को दूर करने के लिए रैपुरा सब स्टेशन में ५४ लाख रूपए की लागत से पावर ट्रांसफारमर लगाये जाने के लिए भूमिपूजन किया था परंतु आठ माह गुजर जाने के बाद भी काम नहीं शुरू नहीं हो सका। विद्युत विभाग हर बार दस से पंद्रह दिन का समय बोलकर कई महीने निकाल देता है परंतु काम वहीं का वहीं रह जाता है। क्षेत्र के लोगों को उम्मीद थी कि इस वर्ष गर्मियों से पहले लो वोल्टेज की समस्या हल हो जाएगी परंतु ऐसा होता प्रतीत नहीं हो रहा। नतीजतन घरों में पानी की मोटर, कूलर, दुकानों में हैवी इलेक्ट्रिकल के कार्य, पैथोलॉजी में उपकरणों का संचालन सहित कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

कार्य की कछुआ चाल से लोगो में आक्रोश

उद्घाटन के आठ माह बाद भी मास्टर ट्रांसफामर की धीमी गति से लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि दैनिक जीवन की चीजें सीधे तौर पर प्रभावित हो रहीं हैं फिर भी लोगों को समस्या से जूझना पड रहा है। लोगों का कहना है कि आखिर इतनी धीमी गति से विद्युत विभाग द्वारा यह कार्य क्यों किया जा रहा है।

कुम्हारी-रैपुरा ट्रांसमिशन लाइन के काम की वन विभाग से नहीं मिली अनुमति

पटेरा से रैपुरा के लिए 33 केव्हीए की लाइन के लिए पन्ना के रैपुरा वन परिक्षेत्र और दमोह के कुम्हारी वन परिक्षेत्र होने की वजह से वन विभाग से अनुमति की आवश्यकता थी। जिसके लिए अभी मंजूरी पूरी नहीं हो सकी है। अभी भोपाल से विभाग इस संबंध में रास्ते में पडने वाली राजस्व भूमि की अनुमति राजस्व विभाग से मांगी गई है।

इनका कहना है

अभी काम चल रहा है इसमें उपयुक्त होने वाले छोटे-छोटे आइटम मिल नहीं पा रहे हैं। जैसे ही मिलते हैं काम शुरू कर देंगे।

गुरूनेन्द्र चंद्रात्रे, डीई एचटीसी शाखा विद्युत विभाग

Created On :   15 April 2025 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story