- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- किसानों का सत्यापन नहीं होने से...
Panna News: किसानों का सत्यापन नहीं होने से नहीं हो पा रहे स्लाट बुक, व्यापारियों को फसल बेंचने को मजबूर किसान

- किसानों का सत्यापन नहीं होने से नहीं हो पा रहे स्लाट बुक
- व्यापारियों को फसल बेंचने को मजबूर किसान
Panna News: वर्तमान में गेहूं खरीदी के कार्य में किसानों को काफी परेशानी आ रही है किसानों का कहना है कि उनकी फसल का सत्यापन नहीं हो पा रहा है जिससे किसान उपार्जन विक्रय के लिए स्लाट बुक नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने बताया कि उन्हें मैसेज प्राप्त हो रहा है कि आपके पंजीयन का सत्यापन नहीं हुआ है। जब पोर्टल पर डिटेल देखते हैं तो उसमें रकवा असत्यापित दिखाई देता है। किसानों का कहना है कि ०6 मार्च से स्लॉट बुकिंग हो रही है। हम प्रतिदिन प्रयास करते हैं परंतु स्लॉट बुक नहीं हो पा रहे। कुछ किसानों ने बताया कि हमने तहसीलदार को फोन के माध्यम से इस समस्या के बारे में अवगत कराया था परंतु हमारी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। रैपुरा के महेंद्र लोधी बताते हैं कि मैंने तहसीलदार से बात की तो उन्होंने फोन पर कहा कि अभी पटवारी फॉर्मर आईडी में लगे है कुछ दिन बाद सत्यापित करवाते हैं परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी भी किसान अपनी फसल बेच नहीं पा रहे। रैपुरा हल्का के किसान नारायण लोधी ने बताया कि उनकी ०६ हेक्टेयर जमीन पर 200 क्विंटल गेहूं की पैदावर हुई है।
मैं पिछले ०6 अप्रैल से स्लॉट बुकिंग कर अपना अनाज बेचने का प्रयास कर रहा हूं परंतु सत्यापन नहीं होने से अपनी फसल नहीं बेंच पा रहा हूं। रैपुरा हल्का के किसान जानकी प्रसाद लोधी ने बताया कि चार हेक्टेयर से ज्यादा में लगभग 100 क्विंटल से अधिक का उत्पादन हुआ है परंतु अपनी फसल व्यापारियों को बेचने को मजबूर है। अप्रैल का पूरा महीना गुजरा जा रहा है परंतु सत्यापन नहीं हो पाने से अपना उत्पादन नहीं बेच पा रहे हैं। पटीखेडा निवासी भगवत प्रसाद लोधी ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने 3.6 हेक्टेयर में गेहूं बोया था। इस वर्ष उपज अच्छी हुई है परंतु वह अपनी उपज मंडी में नहीं बेच पा रहे। वजह है फसल का पंजीयन सत्यापित ही नहीं हो पा रहा। पैसे की जरूरत अभी है तो व्यापारियों को कुछ फसल बेचेंगे। कोशिश कर रहे हैं कि बची हुई उपज मंडी में बेच पाए लेकिन अभी तक स्लॉट बुक नहीं कर पा रहे। रैपुरा हल्का के ही सीताराम बताते हैं कि उनकी चार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर लगभग 130 क्विंटल से अधिक उपज हुई। कई दिनों से स्लॉट बुकिंग का प्रयास कर रहे है परंतु पंजीयन का सत्यापन न होने से स्लॉट बुक नहीं हो पा रहे। रैपुरा निवासी रामबगस ने बताया कि उनकी लगभग दो हेक्टेयर भूमि पर अनाज हुआ। ०७ अप्रैल से शुरू हुई बुकिंग में अभी तक पंजीयन नहीं होने से परेशान है। कहते है कि सत्यापन क्यों नहीं हो पा रहा इसकी भी जानकारी पता नहीं चल पा रही।
Created On :   15 April 2025 12:28 PM IST