पन्ना: रिश्वत मांगने वाले आरक्षक व प्रधान आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित

रिश्वत मांगने वाले आरक्षक व प्रधान आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित
  • थाना पवई में पदस्थ प्रधान आरक्षक गणेश सिंह
  • रिश्वत मांगने वाले आरक्षक व प्रधान आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना पवई में पदस्थ प्रधान आरक्षक गणेश सिंह एवं आरक्षक प्रेम नारायण को पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा निलंबित कर दिया गया है। उक्त दोनों पुलिस कर्मियो पर ओवर लोड ट्रक छोडने के एवज में तीस हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। आवेदक आकाश चौरसिया पिता नन्द किशोर चौरसिया निवासी मंडला ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर बताया था कि मैं रवि शंकर जयसवाल ठेकेदार जबलपुर की कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हॅू तथा कंपनी द्वारा एनएच-43 पवई बाईपास का निर्माण कार्य करा रहा हूं।

यह भी पढ़े -ककरहटी बस स्टैण्ट के पास कियोस्क सेन्टर सहित दो दुकानों के टूटे ताले, हुई चोरी

दिनांक 15 मई को 5 बजे कंपनी के हाईवा रोड के लिए गिट्टी लेकर साईड में जा रहा था उसी दौरान पवई थाना पुलिस द्वारा हाईवा गाडी को पकडकर थाने के बाहर खडा कर दिया तथा गाडी की चाबी रख ली तथा थाना आकर हाईवा छोडने की बात की गई। जब मैं गाडी छुडाने के लिए थाना गया तो प्रधान आरक्षक गणेश सिंह द्वारा कहा गया कि थाना प्रभारी से संबंधित सारी डील कर ली गई है। तुम्हें गाडियां छुडाने के तीस हजार रूपये देना होगा। उक्त मामले की शिकायत संबंधित द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच अनुविभागीय अधिकारी पवई से कराई गई जिसमें मामला सही पाया गया। जिस पर प्रधान आरक्षक गणेश सिंह तथा प्रेम नारायण प्रजापति को निलंबित करते हुए लाईन अटैच कर दिया गया।

यह भी पढ़े -सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर की ठोकर से बिजली का खम्भा टूटकर महिला के घर से टकराया

Created On :   22 May 2024 10:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story