- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शासकीय बोरवेल पर दबंग का कब्जा,...
पन्ना: शासकीय बोरवेल पर दबंग का कब्जा, ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान, कलेक्टर को आवेदन सौंपकर की कार्यवाही की मांग
- शासकीय बोरवेल पर दबंग का कब्जा
- ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान
- कलेक्टर को आवेदन सौंपकर की कार्यवाही की मांग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम लालिया के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर पन्ना को एक आवेदन सौंपते हुए बताया गया कि उनके ग्राम लालिया में एक मात्र शासकीय बोरिंग है जो कि राजेन्द्र यादव पिता मंगल यादव के घर के पास लगी है। राजेन्द्र यादव द्वारा ग्रामवासियों को बोरिंग से पानी नहीं भरने दिया जाता है राजेन्द्र यादव की शिकायत कई बार पुलिस चौकी में भी की गई परंतु पुलिस चौकी द्वारा शिकायत नहीं ली जाती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि राजेन्द्र यादव की बोरिंग में लगी विद्युत पावर लाईन को निकाल लेता है जब राजेन्द्र यादव को स्वयं का पानी भरना होता है तब वह बोरिंग की विद्युत लाईन को जोड लेता है। यह पूरे गांव में एक मात्र सार्वजनिक शासकीय बोरवेल है जिससे ग्रामवासियों को पानी भरना होता है लेकिन राजेन्द्र यादव की मानमानी के कारण किसी को पानी नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों ने शासकीय बोरिंग की पावर लाईन केबिल की समुचित व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।
यह भी पढ़े -आपरेशन एवं मेंटेनेन्स टीम को सौंपा गया टूल किट, पंचायतों के पेयजल की आपूर्ति की निरंतरता में टीम होगी सहयोगी
Created On :   28 Jun 2024 9:21 AM GMT