यातायात नियमों की जागरूकता के लिए विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

यातायात नियमों की जागरूकता के लिए विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विशेष अभियान के अंतर्गत चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट की अनिवार्यता तथा दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट की आवश्यकता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन में यातायात प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे द्वारा ट्राफिक पुुलिस स्टॉफ के साथ ककरहटी स्थित सीएम राइज विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा ११वीं एवं १२वीं के छात्र-छात्राओं को सडक़ सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को ट्राफिक सिग्नल, रोड साइन, रोड मार्किंग दुर्घटना के कारण बचाव हेतु सावधानियां राइट ऑफ वे, इमरजेंसी केयर एवं गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।

बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय, सडक़ क्रास करते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए साइकिल चलाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसकी जानकारी रखनी चाहिए। कार्यक्रम में बच्चो को ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया साथ ही साथ बच्चों से बातचीत कर उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए शंकाओं का समाधान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सीएम राइज विद्यालय की प्राचार्य, स्टॉफ के साथ यातायात पुलिस से स्टॉफ प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, कमलेश सिंह तथा छात्र-छात्रायेें शामिल हुए।

Created On :   12 July 2023 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story