Panna News: माधव टाइगर रिजर्व भेजी गई पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघिन

माधव टाइगर रिजर्व भेजी गई पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघिन
  • माधव टाइगर रिजर्व भेजी गई पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघिन
  • वन विभाग के शीर्ष अधिकारियों
  • विशेषज्ञों के निर्देशन में की गई कार्यवाही

Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व की २५ माह की युवा बाघिन की पी-२३४(२३)२२ प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव टाइगर रिजर्व की शोभा बनकर टाइगर रिजर्व में बाघों के संंसार को आबाद करने का काम करेगी। पन्ना टाइगर रिजर्व की शान रही युवा बाघिन को आज सुबह पन्ना से माधव टाइगर रिजर्व के लिए रवाना किया गया यह सम्पूर्ण कार्यवाही वन विभाग के शीर्ष अधिकारियो एवं विशेषज्ञों के निर्देशन में की जा रही है। युवा बाघिन को गत ०५ मार्च को ट्रेंकुलाइज कर बडगडी स्थित बाडा में निगरानी हेतु रखा गया था। बाघिन का बर्ताव व स्वास्थ्य सब कुछ सामान्य पाए जाने पर नियत तिथि को आज रेस्क्यू वाहन द्वारा माधव टाइगर रिजर्व भेज दिया गया है। वहां इस बाघिन को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा स्वच्छंद विचरण हेतु खुले जंगल में छोड़ा जायेगा।

क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व अंजना सुचिता तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव भोपाल से प्राप्त अनुमति अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन को सोमवार 10 मार्च की सुबह ०8 बजे रेस्क्यू वाहन द्वारा माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी हेतु रवाना किया गया है। उक्त बाघिन को प्राप्त करने के लिए माधव राष्ट्रीय उद्यान से डॉ. जितेंद्र जाटव वन्य प्राणी चिकित्सक परिक्षेत्र अधिकारी रूप कुमार दीक्षित एवं वनरक्षक उपस्थित रहे। क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व की उपस्थिति में डॉ. नितिन गुप्ता द्वारा निश्चेतन ट्रंक्यूलाइजेशन की कार्यवाही संपन्न की गई। बाघिन के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व से राजवेंद्र मिश्रा अधीक्षक केंद्र घडिय़ाल अभ्यारण के नेतृत्व में परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना बफर बाघ अनुश्रवण सदस्य एवं रेस्क्यू दल भी गया है। वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट के डॉक्टर प्रशांत देशमुख भी कॉलरिंग हेतु इस ऑपरेशन में शामिल रहे।

माधव टाइगर रिजर्व जाने वाली पन्ना की यह दूसरी बाघिन

प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान में पन्ना से भेजी जाने वाली यह दूसरी बाघिन है। इससे पहले 13 मार्च 2023 को भी पन्ना टाइगर रिजर्व की दो साल की बाघिन पी-141(12) को माधव टाइगर रिजर्व में भेजा जा चुका है। अब पन्ना की दो बाघिनें वहां के जंगल में अपना ठिकाना बनाकर वंशवृद्धि करेंगी। मालूम हो कि अभी हाल ही में माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया है जो प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व होगा। इस नए माधव टाइगर रिजर्व का कोर क्षेत्र 375 वर्ग किलोमीटर व बफर क्षेत्र 1276 वर्ग किलोमीटर तथा कुल क्षेत्रफल 1751 वर्ग किलोमीटर होगा। माधव टाइगर रिजर्व, पन्ना टाइगर रिजर्व एवं रणथम्बोर टाइगर रिजर्व के बीच स्थित है।

Created On :   11 March 2025 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story