- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना टाइगर रिजर्व में घायल बाघ...
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में घायल बाघ पी-२४३ की सूक्ष्म सर्जरी सफल, खोपड़ी की हड्डी मिली सुरक्षित, रेस्क्यू आपरेशन कर हुआ उपचार

- पन्ना टाइगर रिजर्व में घायल बाघ पी-२४३ की सूक्ष्म सर्जरी सफल
- खोपड़ी की हड्डी मिली सुरक्षित
- रेस्क्यू आपरेशन कर हुआ उपचार
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में आज २० अप्रैल २०२५ को घायल बाघ पी-२४३ की सूक्ष्म सर्जरी सफलता पूर्वक की गई। बाघ के मस्तिष्क में गहरा घाव था जिससे उसके जीवन की सुरक्षा को लेकर चिंतायें बढ रही थीं। पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बाघ की जान बचाने की कोशिश के तहत बाघ को ट्रंकुलाईज अर्थात बेहोश करके उसके घाव का उपचार करने का निर्णय लिया गया। रविवार को हिनौता रेंज अंतर्गत बाघ को रेस्क्यू किया गया जिसमें वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्सक डॉ. संजीव गुप्ता के नेतृत्व में बाघ के गहरे घाव की सूक्ष्म सर्जरी की गई। सर्जरी के दौरान पता चला कि बाघ के मस्तिष्क की खोपडी की हड्डी सुरक्षित है और न तो टूटी और न ही उसमें फैक्चर है इससे बाघ के स्वस्थ्य होने की उम्मीदें बढ गईं हैैं। सर्जरी के बाद बाघ को पन्ना टाइगर रिजर्व स्थित बडगडी बाडे में लाकर रखा गया है जहां उसका उपचार और सतत निगरानी की जा रही है। रेस्क्यू आपरेशन करीब एक घंटे तक चला और इस दौरान बाघ को बेहोश करने के बाद बाघ के घाव की सूक्ष्म सर्जरी चिकित्सक द्वारा करीब दस मिनट की अवधि मेंं पूरी की गई। इस पूरी कार्यवाही के दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व के उपसंचालक मोहित सूद उपस्थित रहे।
अवगत हो कि करीब तीन माह पूर्व बाघ पी-२४३ आपसी संघर्ष में घायल हो गया था जिसकी जानकारी सामने आने के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा उपचार कार्य प्रारंभ करवाया गया और चिकित्सक द्वारा बाघ का घाव भरे इसके लिए एंटीबायोटिक दवायें दी गई परंतु इसका कोई फायदा नहीं हो रहा था और बाघ के घाव की स्थिति लगातार खराब होती जा रही थी और इस बात की आशंकायें सामने आई थी कि बाघ की खोपडी की हड्डी घाव के गहरे होने की वजह से संभवत: टूट गई है और ऐसे में उसका घाव लंबे समय बाद भी ठीक नहीं हो रहा है और इसके चलते बाघ के जीवित बचने को लेकर भी आशंकायें बढ रही थीं इस बीच सफल सर्जरी से बाघ के जीवन को बचाने की उम्मीद बढ गई हैं व अब उसके स्वस्थ्य होने की प्रतीक्षा है।
Created On :   21 April 2025 6:09 PM IST