- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भैंसो को लेकर परिवार के दो पक्षों...
Panna News: भैंसो को लेकर परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद, लाठी-डण्डे तथा राड से आपस में हुई मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
- भैंसो को लेकर परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद
- लाठी-डण्डे तथा राड से आपस में हुई मारपीट
- दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
Panna News: देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत कटन स्थित खेत में भैसों को लेकर परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ और एक-दूसरे को लाठी-डण्डे से मारपीट की गई। एक पक्ष से फरियादी अजय कुमार स्वर्गीय सुरेन्द्र कुमार तिवारी उम्र ५४ वर्ष निवासी ्रगाम मानिकपुर थाना सलेहा द्वारा अपने भाई प्रवीण कुमार तिवारी के साथ थाना देवेन्द्रनगर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक ५ नवम्बर को शाम ०४:३० बजे वह अपनी भैसों को कटन वाले खेत में बांधे था तभी परिवार के संजय कुमार तिवारी तथा उनका लडक़ा शैलेन्द्र कुमार तिवारी आ गए और बोले कि यहां पर भैंस नही बंधने देगे तो मंैने कहा कि मेरी भैंस यहां बहुत दिनो से बंध रही है बस इसी बात पर दोनो गालियां देना लगा मना किया तो संजय तिवारी हाथ में लिए डण्डा से मारा तथा लात-घूसों से मारपीट की चिल्लाने पर भाई प्रवीण कुमार व भतीजा रोहित तथा मडोसा के रामबिहारी तिवारी आ गए जिन्होंने बीच-बचाव किया तो दोनों लोग जाते समय कह रहे थे यदि रिपोर्ट करने जाओगे तो जान मार देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(2)के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -दिन में दो बार लगता है राजकीय मार्ग में जाम, हार में न भेजकर सड़क से चरने के लिए भेजी जाती हैं गौसदन की गायें
वहीं घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से फरियादी संजय कुमार तिवारी पिता स्वर्गीय बाबूलाल तिवारी उम्र ६२ वर्षनिवासी ग्राम मानिकपुर ने अपने भाई अरूण तिवारी एवं लडक़ा शैलेन्द्र तिवारी के साथ थाना देवेन्द्रनगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक ०५ नवम्बर २०२४ की शाम ५:३० बजे की बात है कटन पास में खेत मे था मेरे खेत में परिवार के प्रवीण तिवारी व अजय तिवारी की भंैस चर रही थी तो भैंसों को खेत से बाहर निकालकर बोला कि आज के बाद मेरे खेत में भैसे न आए और माता के मंदिर के पास आकर खडा हो गया इसी बात पर प्रवीण तिवारी व अजय तिवारी गालियां देने लगे मना किया तो अजय ने हाथ में लिए हुए राड को मारा जो सिर में बांये तरफ को लगी तथा खून बहने लगा फिर दोबारा राड से मारा तो दाहिने हाथ सीने में तथा बंाये हाथ की अगुली में चोटें आईं। प्रवीण हाथ-घूसों से मारपीट कर सीने में चढ गया चिल्लाने पर गांव के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया जिसके बाद यह कहते हुए चले गए कि यदि रोपोर्ट करने गया तो जान से खत्म कर देंगे। दूसरे पक्ष की फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(2)के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -सतना में लगी रैक से जिले में आई डीएपी खाद एक दिन में हुई खत्म, खाद पाने को लेकर मची रही होड, लगी लंबी कतारें
Created On : 7 Nov 2024 10:40 AM