Panna News: बंद पडी नलजल योजना, वाटर फिल्टर प्लांट के उपकरण हो रहे है खराब

बंद पडी नलजल योजना, वाटर फिल्टर प्लांट के उपकरण हो रहे है खराब
  • वाटर फिल्टर प्लांट के उपकरण हो रहे है खराब
  • गर्मी में पानी की समस्या हुई विकराल
  • समस्या के समाधान में प्रशासन विफल

Panna News: पहाडीखेरा क्षेत्र अंचल स्थित लुहरहाई ग्राम के तालाब से तीनों ग्रामों लुहरहाई, पहाडीख्ेारा, इटौरा गांव के ग्रामीणों के लिए जल प्रदाय हेतु बनी लाखों रूपए की नलजल योजना लंबे समय ठप्प पड हुई है। दो ग्राम पंचायतों लुहरहाई और पहाडीखेरा के बीच नलजल योजना के संबंध में विवाद इसका कारण बना हुआ है। पहाडीखेरा ग्राम पंचायत द्वारा नलजल योजना का संधारण एवं रखरखाव का कार्य किया जाता रहा है किन्तु ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम लुहराहाई से जलकर की राशि नही मिलने की बात के साथ नलजल योजना के संचालन को बंद कर दिया गया है। ग्राम पंचायत पहाडीखेरा द्वारा अपने गांव के लिए पीएचई द्वारा कराये गए बोर से सप्लाई जोडकर पहाडीखेरा ग्राम में पानी की आपूर्ति की जा रही है किन्तु लुहरहाई ग्राम नल जल योजना की सप्लाई बंद कर देने की वजह से पानी की व्यवस्था से लंबे समय से अछूता बना हुआ है जबकि ग्राम लुहराहाई में ही तालाब के साथ वाटर फिल्टर प्लांट बना हुआ है किन्तु दोनों ग्राम पंचायतों के बीच आपस में विवाद के चलते वाटर फिल्टर प्लांट से सप्लाई का कार्य लंबे समय से बंद है और इससे ग्राम लुहराहाई के लोग बंूद-बूंद पानी के लिए तरस हैं लोगों की निर्भरता पानी के लिए कुओं और हैण्डपम्प पर रही है इसी तरह से लोग जददोजहद करके पानी की व्यवस्था कर लेते थे किन्तु जैसे-जैसे ही गर्मी बढ रही है पानी का स्तर नीचे जाने से कुएं और हैण्डपम्प जबाव दे रहे हैं।

जिस वजह से लोगों को दूर-दूर तक पानी के लिए लोगों को भटकना पड रहा है और गांव के लोग पानी के लिए परेशान हो रहे है आने वाले समय पर पानी का संकट और अधिक विकाराल रूप धारण कर लेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से वाटर प्लांट से सप्लाई बंद पडी हुई और इसके चलते जो मशीने लगी है वह जंग लगकर खराब हो रही है कोई देखरेख करने वाला नहीं हैं। ग्राम लुहराहाई में नलजल योजना की सप्लाई बंद होने और इससे जुडे विवाद को लेकर समाचार पत्र द्वारा कई बार प्रशासन की संज्ञान में जानकारी लाई जा चुकी है किन्तु समस्या की समाधान की जगह अब तक जो देखा जा रहा है कि पीएचई के अधिकारी दौरा करने के बाद लोगों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर देकर लौट जाते है जिस तरह लगातार प्रशासन के संज्ञान में जानकारी लाई जाने के बाद भी योजना के चालू करने को लेकर कोई सफल्ता नही मिली है इसके चलते अब यह भी कहा जाने लगा है कि प्रशासन समस्या के समाधान में विफल है।

Created On :   7 April 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story