Panna News: अपह्रत नाबालिक बालक को पुलिस ने चौबीस घण्टे में किया दस्तयाब

अपह्रत नाबालिक बालक को पुलिस ने चौबीस घण्टे में किया दस्तयाब
  • थाना गुनौर में १४ मार्च को फरियादी द्वारा
  • अपह्रत नाबालिक बालक को पुलिस ने चौबीस घण्टे में किया दस्तयाब

Panna News: थाना गुनौर में १४ मार्च को फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें उसने बताया कि उसका नाबालिक बालक दोपहर में होली खेलने का कहकर घर से बाहर गया था। रात्रि में १२ बजे तक घर वापिस नहीं आया। उसे शंका है कि उसके बालक को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। फरियादी की सूचना पर थाना गुनौर में धारा १३७(२) बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया। घटना नाबालिक बच्चे से संबंधित गंभीर प्रवृत्ति की होने पर पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा के द्वारा गुनौर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार को उक्त प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती वंदना सिंह व एसडीओपी गुनौर ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन में सूचना प्राप्ति के तत्काल बाद से बालक को खोजने के यथासंभव लगातार प्रयास किए गए जिसके फलस्वरुप अपहृत नाबालिक बालक को महज 24 घंटे के अंदर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई। बालक के वापिस प्राप्त होने पर उसकेपरिजनों के द्वारा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा उत्साहवर्धन के लिए कार्यवाही में संलग्न पुलिस टीम को उचित इनाम देने की घोषणा की गई है। इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अशोक गौतम, आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा, अमन कुशवाहा, दीपक अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   17 March 2025 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story