Panna News: पूर्व सरपंच ने भाई व पुत्र के साथ मिलकर की दादागिरी, खेत में बारी लगा रहे अधेड़ की लाठी डंडों से की पिटाई

पूर्व सरपंच ने भाई व पुत्र के साथ मिलकर की दादागिरी, खेत में बारी लगा रहे अधेड़ की लाठी डंडों से की पिटाई
  • पूर्व सरपंच ने भाई व पुत्र के साथ मिलकर की दादागिरी
  • खेत में बारी लगा रहे अधेड़ की लाठी डंडों से की पिटाई

Panna News: पवई थाना अंतर्गत ग्राम सिमरा बहादुर में पूर्व सरपंच के द्वारा अपने भाई एवं बेटे के साथ मिलकर गांव के एक 45 वर्षीय किसान को लाठी डंडो से पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल के परिजनों के अनुसार जवाहर सिंह यादव पिता गुलाम यादव निवासी पिपरिया दौन पप्पू कोरी की जमीन को अधियां पर लिए हुए हैं जिसमें लगाई गई फसल की पशुओं से सुरक्षा के लिए रविवार को बारी लगा रहा था तभी पप्पू कोरी से रंजिश रखने वाले सिमरा बहादुर के पूर्व सरपंच संतोष सिंह यादव, रामस्वरूप यादव एवंं देशराज यादव तीनों जवाहर यादव के पास पहुंचे और गाली गलौंज करते हुए उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें जवाहर यादव के सिर एवं हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी लगते ही परिजन तत्काल ही जवाहर यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पन्ना रेफर किया गया है। परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई है। पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सामाजिक संपरीक्षा सभा का हुआ आयोजन

Created On :   2 Dec 2024 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story