- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सतना से लापता हुए लोको पायलट का पवई...
Panna News: सतना से लापता हुए लोको पायलट का पवई के चांदा घाटी में मिला शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी
- सतना से लापता हुए लोको पायलट का पवई के चांदा घाटी में मिला शव
- हत्या कर शव को फेंके जाने का सामने आया मामला
- पुलिस मामले की जांच में जुटी
Panna News: सतना में पदस्थ लापता ३२ वर्षीय लोको पायलट का शव आज पन्ना जिले की पवई थाने की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र की सीमा अंतर्गत पवई से ०८ किलोमीटर दूर चांदा घाटी से बरामद किया गया तथा मृतक लोको पायलट जीतेन्द्र चौरसिया पिता वीरेन्द्र चौरसिया निवासी गढीमलहरा जिला छतरपुर का शव उसके परिजनों को सौंपे जाने की कार्यवाही की गई। मृतक लोको पालयट के शव मिलने के साथ उसकी हत्या कर लाश फेंके जाने का मामला बताया जा रहा है। मामले और घटनाक्रम को लेकर जो जानकारी सामने आई है गत दिनांक २० दिसम्बर को लोको पायलट जीतेन्द्र चौरसिया सतना से लापता हो गए थे जिनके लापता होने के बाद गुमशुदगी की सूचना उनकी पत्नी द्वारा सतना में दर्ज कराई गई थी और इसके बाद मृतक की तलाश में पहुंचे मृतक के पिता एवं परिजों द्वारा लोको पायलट श्री चौरसिया के गुम हो जाने की सूचना दिनांक २१ दिसमबर को ही कटनी पुलिस कोतवाली में दर्ज कराई गई थी बताया जा रहा है कि मृतक लोको पालयट की अंतिम लोकेशन के साथ उसके मित्र धर्मेन्द्र चौरसिया की लोकेशन भी मिली थी और संदिग्ध धर्मेन्द्र चौरसिया जो कि छतरपुर के गढीमलहरा का रहने वाला है कटनी पुलिस द्वारा पूंछताछ से जानकारी हासिल की और मिली कुछ सूचनाओं के बाद मृतक के परिजन तलाश करते हुए कटनी से पवई तक पहुंचे और तभी यह जानकारी सामने आई थी कि मृतक का शव चांदा घाटी के पास पडा हुआ है।
यह भी पढ़े -स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय ने ग्राम प्रतापपुर में नि:शुल्क श्रवण एवं नेत्र शिविर का किया आयोजन
शव के चांदा घाटी के पास पडे होने की सूचना के बाद पवई थाना की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और मृतक जीतेन्द्र चौरसिया के शव को घटना स्थल से बरामद करते हुए पवई लाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। इस दौरान पहुंचे मृतक के परिजनों द्वारा पवई पुलिस को मृतक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उसके गुम हो जाने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके द्वारा थाना कोतवाली कटनी में दर्ज कराई गई है जिसके बाद पवई थाना की पुलिस द्वारा इसकी जानकारी कटनी कोतवाली पुलिस को दी गई तो कटनी कोतवाली से भी पुलिस की टीम जांच कार्यवाही के लिए पवई पहुंच गई। बहरहाल पूरे मामले में पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक का शव उसके परिजनों का सौप दिया गया है। पूरे मामले का पुलिस द्वारा अभी तक खुलासा नहीं किया गया किन्तु सूत्रों के जरिए जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार हत्या की वारदात को उसके मित्र धर्मेन्द्र चौरसिया जो कि वारदात के मामले में संदिग्ध बताया जा रहा है उसके द्वारा हत्या करने के बाद मृतक के शव को चांदा घाटी के पास लाकर फेंक दिया। हत्या किन कारणों और किन परिस्थितियों के चलते हुई है इसकी जानकारी भी निकलकर सामने नही आई है।
इनका कहना है
मृतक सतना में पदस्थ लोको पायलट था सूचना मिलने पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया गया है। परिजनों से मृतक की पहचान करवाई गई है। कटनी थाने में मृतक के लापता होने के मामले को लेकर गुम इंसान कायम होने की जानकारी सामने आई तो कटनी कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। आगामी कार्यवाही के लिए मामले को कटनी पुलिस को भेजा जायेगा।
वहीद खान, उपनिरीक्षक व प्रभारी थाना प्रभारी पवई
मृतक सतना में पदस्थ लोको पालयट था मृतक की पत्नी ने सतना में उसके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसके साथ ही साथ मृतक के परिजन कटनी पहुंचे थे जिनके द्वारा कटनी कोतवाली में घटना की जानकारी देते हुए गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसकी जांच की जा रही है। पवई पुलिस द्वारा सूचना के बाद आज चांदा घाटी के पास से मृतक के शव को बरामद किया है। घटना में मृतक के साथ कटनी में एक मित्र की अंंतिम लोकेशन मिली थी जो कि संदिग्ध है। पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच करते हुए मामले का शीघ्र खुलास होगा।
अरूणपाल सिंह, उपनिरीक्षक थाना कोतवाली कटनी
Created On :   25 Dec 2024 3:35 PM IST