Panna News: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा बाइक सवार, बेहोशी की हालत में एम्बूलेंस से जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा बाइक सवार, बेहोशी की हालत में एम्बूलेंस से जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • अनियंत्रित होकर खाई में गिरा बाइक सवार
  • बेहोशी की हालत में एम्बूलेंस से जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Panna News: पन्ना-छतरपुर मार्ग नेशनल हाईवे क्रमांक-३९ में ग्राम बकचुर के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हेाकर खाई में जा गिरी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। राहगीरों की सूचना पर १०८ एम्बूलेंस के माध्यम से घायल को जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम पिता कन्हैया लाल निवासी पन्ना छतरपुर से बाइक में सवार होकर अकेले पन्ना की तरफ आ रहा था तभी ग्राम बकचुर के पास बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक सवार शिवम बाइक सहित खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। राहगीरों द्वारा इसकी सूचना १०८ एम्बूलेंस हेल्पलाईन नंबर पर दी गई। सूचना मिलते ही 108 एम्बूलेंस के पायलट विजय खटीक और ईएमटी रविन्द्र साकेत एम्बुलेंस से तत्काल मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा घायल को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

Created On :   6 April 2025 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story