Panna News: सलेहा क्षेत्र में मिलावटी दूध की बिक्री जोरों पर, मुनाफ के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़

सलेहा क्षेत्र में मिलावटी दूध की बिक्री जोरों पर, मुनाफ के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़
  • सलेहा क्षेत्र में मिलावटी दूध की बिक्री जोरों पर
  • मुनाफ के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड

Panna News: वर्तमान समय में एक तरफ जहां पर वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है जहां पनीर, दूध, दही, घी की आवश्यकता अधिक होती है। साथ ही ग्रीष्म ऋतु के कारण जहां दूध व दूध से बने पदार्थों की मांग बढ़ गई है। वहीं दूध का उत्पादन घट गया है। दूध की मांग पूरी करने के लिए दूध व्यापारियों तथा डेयरी संचालकों द्वारा नकली दूध बनाने का धंधा जोरों से किया जा रहा है। जिससे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माने जाने वाले दूध से स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होने की सम्भावनाएं बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा दूध को सम्पूर्ण पोषण आहार माना जाता है लेकिन ग्रीष्म ऋतु में दूध का संकट बढ़ गया है।

वर्तमान समय मे दूध का उत्पादन 50 से 60 फीसदी तक कम हो गया है। अच्छा दूध पाने के लिए उपभोक्ता दूध वाले को मुंह मांगा दाम देने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके बावजूद मांग अनुसार दूध नहीं मिल पा रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलेहा नगर तथा क्षेत्र में नकली दूध का कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है। दूध का फैट बढ़ाने के लिए दूध में बड़ी मात्रा रसायन मिलाकर उसमें चीनी का घोल मिला दिया जाता है। दूध की मांग पूरी करने के लिए दूध व्यापारियों द्वारा मिलावटी दूध बेचा जा रहा है तथा अधिक मात्रा में पानी मिलाकर आधुनिक तरीकों का उपयोग करके तथा दूध के पाउडर से दूध तैयार किया जा रहा है। विशेषज्ञोंं का मानना है कि वर्तमान समय में मार्केट में विभिन्न तरह के केमिकल एवं रसायन दूध बनाने के लिए उपलब्ध होते हैं जिनका उपयोग दूध डेयरी संचालकों द्वारा किया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूरिया तथा कास्टिक रसायन का प्रयोग करके भी लोगों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक कृत्रिम दूध पैदा किया जा रहा।

Created On :   8 April 2025 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story