- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत पत्रों का...
Panna News: प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत पत्रों का हुआ वितरण

- जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत धरवारा में
- प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत पत्रों का हुआ वितरण
Panna News: जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत धरवारा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों की कार्यशाला एवं सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कन्या पूजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में गुनौर विधायक राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, जनपद पंचायत अध्यक्ष जलशी बाई, जनपद पंचायत सदस्य रामशिरोमणि मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, जनपद सीईओ धीरज चौधरी एवं ग्राम सरपंच मल्लू आदिवासी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में जनपद स्तरीय प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री वर्मा द्वारा कहा गया कि इससे पहले विधायक एवं सांसदों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र लिखकर कुटीर स्वीकृत करने की मांग की जाती थी तब कहीं जाकर 36000 रुपए कुटीर के लिए मुश्किल से स्वीकृत होते थे और वह राशि आते-आते हितग्राहियों को नाम मात्र की राशि मिल पाती थी लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाकर प्रत्येक गांव में भारी संख्या में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए जा रहे हैं। ग्रामीणों को आवास बनाने में सहायता मिल रही है और हमारे क्षेत्र में भारी मात्रा में आवास हितग्राहियों के स्वीकृत किए जा रहे हैं।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, जिला पंचायत सीईओ द्वारा भी हितग्राही मूलक कार्यक्रम को संबोधित किया। जनपद पंचायत सीईओ धीरज चौधरी द्वारा बताया गया कि इस हितग्राही मूलक कार्यशाला में स्वीकृत पत्रों के साथ टी-शर्ट, कैप, निर्माण तकनीकी एवं निमार्ण सामग्री की जानकारी, डिजाइन इत्यादि की जानकारी हितग्राहियों को दी गई साथ ही संस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। जिला परियोजना अधिकारी आवास प्रभारी पियूष मिश्रा द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत गुनौर में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2554 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें 2423 आवासों की स्वीकृति प्रदान कर 1923 आवासों की प्रथम किस्त हितग्राहियों के खाते में भेज दी गई है। गुनौर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत वेली, हिनोती, धरवारा सहित अन्य पंचायतों में आवास अधिक संख्या में थे। धरवारा पंचायत में 45 की संख्या का लक्ष्य था जिसमें 20 उपस्थित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच नरेंद्र सिंह, रामशिरोमणि पाण्डेय, जिला परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार, जनपद पंचायत खण्ड अधिकारी शिवनारायण गर्ग, पीसीओ शिव गोविंद पाण्डेय, बाल्मीकि राठौर सचिव, राजकुमार शर्मा, गोविंद चौरसिया सचिवए, राजबहादुर बर्मन सहित जनपद पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही एवं क्षेत्रीय ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
Created On :   6 April 2025 12:38 PM IST