- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाइक की टक्कर से घूमने गए राहगीर...
Panna News: बाइक की टक्कर से घूमने गए राहगीर घायल

By - Bhaskar Hindi |21 March 2025 12:43 PM IST
- अमानंगज कस्बा स्थित बायपास मार्ग में
- बाइक की टक्कर से घूमने गए राहगीर घायल
Panna News: अमानंगज कस्बा स्थित बायपास मार्ग में अपने साथी के साथ १७ मार्च की शाम को करीब ०७ बजे घूमने के लिए गए एक ४२ वर्षीय राहगीर को एक बाइक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे राहगीर अनिल खटीक पिता ठाकुरदास खटीक निवासी वार्ड क्रमांक ०४ ज्वाला मंदिर के पास को बाइक की टक्कर लगने व सडक़ में गिर जाने से चोटे आई। घटना को लेकर फरियादी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर घटना के दौरान बाइक क्रमांक एमपी-३५-एमके-०४५७ के चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा २८१, १२५ तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   21 March 2025 12:43 PM IST
Next Story