Panna News: अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर साइकिल सवार एक की मौत, एक घायल

अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर साइकिल सवार एक की मौत, एक घायल
  • अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर साइकिल सवार एक की मौत, एक घायल
  • पहाडीखेरा से दो किलोमीटर दूर कालिंजर मार्ग पर हुआ सड़क हादसा

Panna News: पहाडीखेरा-कालिंजर मार्ग में आज ०१ दिसम्बर को अपरान्ह करीब ०३ बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर साइकिल चालक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो जाने तथा साथ में बैठे चचेरे भाई के गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मृतक रामप्रसाद दाहिया उम्र ४५ वर्ष निवासी सतना थाना कुलगवां सतना से कालिंजर में रिश्तेदारी में अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-१९-जेडएफ-४६६५ से अपने चचेरे भाई राम प्रसाद दाहिया उम्र ४९ वर्ष के साथ जा रहा था। पहाडीखेरा से करीब दो किलोमीटर दूर कालिंजर मार्ग में एक अज्ञात वाहन द्वारा मोटर साइकिल को टक्कर मार दी और जिससे मोटर साइकिल में सवार चालक जनकलाल दाहिया और उसका चचेरा भाई राम प्रसाद मोटर साइकिल के साथ नीचे गिर गया इसी दौरान मोटर साइकिल से गिरे जनकलाल दाहिया को अज्ञात वाहन का पहिया गर्दन के ऊपरी हिस्से को रौंदते हुए आगे निकल गया जिससे जनकलाल की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई साथ ही मोटर साइकिल में बैठा चचेरा भाइ रामप्रसाद दहायत गंभीर रूप से घायल होकर बेहोशी स्थिति में पहुुंच गया।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा में शामिल हुए 3454 विद्यार्थी, विकासखण्ड मुख्यालय में बने11 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई परीक्षा

घटना के बाद अज्ञात वाहन का चालक वाहन के साथ ही भाग गया। घटना के कुछ समय बाद वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा मृतक तथा घायल को सडक़ में पडे देखा तो इसकी जानकारी चौकी पहाडीखेरा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पहाडीखेरा चौकी से चौकी प्रभारी प्रीतम सिंह स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल रामप्रसाद दाहिया को उपचार के लिए सतना भिजवाया गया। वहीं जनकलाल दाहिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए पन्ना भेजे जाने की जानकारी सामने आई है। घटना को लेकर पुलिस द्वारा घायल एवं मृतक के परिजनो को सूचित करते हुए घटना की जानकारी दी गई है। चौकी पुलिस घटित दुर्घटना के मामले की जांच कार्यवाही शुरू की गई है।

यह भी पढ़े -पूर्व सरपंच ने भाई व पुत्र के साथ मिलकर की दादागिरी, खेत में बारी लगा रहे अधेड़ की लाठी डंडों से की पिटाई

Created On :   2 Dec 2024 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story