Panna News: ससंघ पवई आगमन पर समय सागर जी महाराज की हुई भव्य आगवानी

ससंघ पवई आगमन पर समय सागर जी महाराज की हुई भव्य आगवानी
  • जैन संत मुनि समय सागर जी महाराज ससंघ
  • ससंघ पवई आगमन पर समय सागर जी महाराज की हुई भव्य आगवानी

Panna News: जैन संत मुनि समय सागर जी महाराज ससंघ ३० संतों के साथ पवई पहुंचने पर जैन समाज द्वारा श्रृद्धापूर्वक भव्य आगवानी की गई और महाराज जी का उत्साहित होकर जगह-जगह स्वागत किया गया। समय सागर जी महाराज अपने ३० संतों के साथ पडरिया कला, नारायणपुरा होते हुए १६ मार्च को पवई पहुंचे। आहार चर्या के उपरांत कुंवरपुर के लिए ससंघ विहार किया गया। आचार्य गुरूवर विद्यासागर जी महाराज के चरण चिन्ह पवई में स्थापित होने के अवसर पर महाराज श्री आगमन हुआ है। आचार्य श्री की आगवानी जुुलूस के साथ निकाली गई। जैन मंंदिर सहित झण्डा बाजार में रंगोली सजाकर महाराज श्री सहित संतों का स्वागत किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसडीएम समीक्षा जैन, तहसीलदार प्रीति पंथी एवं थाना प्रभारी त्रिवेंद त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Created On :   17 March 2025 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story