Panna News: राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का बिसानी में हुआ समापन, प्रतिभागी हुये सम्मानित

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का बिसानी में हुआ समापन, प्रतिभागी हुये सम्मानित
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का बिसानी में हुआ समापन
  • प्रतिभागी हुये सम्मानित

Panna News: 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के समापन समारोह पर 11 मार्च 2025 दिन मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में एक सप्ताह से चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं अन्य कार्यक्रमों मे प्रतिभागियों को सम्मानित कराया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यरत कर्मचारियों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक कराना है। इस अवसर पर पन्ना जिले के जल निगम के महाप्रबंधक शिवम सिन्हा के द्वारा बताया गया कि हर एक व्यक्ति के लिए शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक सुरक्षा की आवश्यकता है। जब तक जन मानस हर तरीके से सुरक्षित नहीं होगा देश विकसित नहीं होगा।

काम करते समय अपनी और आपस में अपने सहयोगी की सुरक्षा का ध्यान देकर अपने कार्य को लगन से करना चाहिए। सुरक्षा सप्ताह में विशिष्ट कार्य एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले पन्ना व देश के विभिन्न क्षेत्र से आने वाले श्रमिकों को तथा रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। काबिलेगौर है की पवई-2 समूह जनप्रदाय योजना अन्तर्गत बिसानी में जल शोधन संयंत्र का निर्माण कार्य जोरों पर है जेटवर्क जलाराम के द्वारा कार्य प्रगतिरत है। जिसमें पूरी टीम इस कार्य में जुटी हुई है। आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपना जनमानस सुरक्षित रहे इस को लेकर शपथ ली। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित वशिष्ठ, सुरक्षा अधिकारी मुन्ना कुमार एवं ज़ेटवर्क की पूरी टीम में कुलदीप सिंह, विक्रम सिंह, अभिनव अवस्थी, रोहित सिंह, शुभम चपके, अजय शुक्ला एवं जल निगम पन्ना की पूरी टीम उपस्थित रही।

Created On :   13 March 2025 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story