Panna News: केशरवानी वैश्य सभा एवं वेलफेयर ट्रस्ट की संयुक्त बैठक सम्पन्न

केशरवानी वैश्य सभा एवं वेलफेयर ट्रस्ट की संयुक्त बैठक सम्पन्न
  • गत दिवस पन्ना नगर में केशरवानी वैश्य सभा
  • वेलफेयर ट्रस्ट की संयुक्त बैठक सम्पन्न

Panna News: गत दिवस पन्ना नगर में केशरवानी वैश्य सभा एवं वेल फेयर ट्रस्ट की संयुक्त बैठक स्थानीय एक होटल में आयोजित की गई। दो सत्रों में आयोजित हुई बैठक में केशरवानी वैश्य सभा के प्रांत अध्यक्ष अनिल गुप्ता द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि हम अपनी सामाजिक एकता को मजबूत करते हुए राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा यह तभी संभव होगा जब संगठन को मजबूत करते हुए हम अपनी समाज की प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने के लिए उन्हे अवसर प्रदान करते हुए विशेष समर्थन करें। श्री गुप्ता ने कहा कि व्यवसाय के माध्यम से रोजगार को बढ़ाने तथा प्रदेश एवं देश में आर्थिक समृद्धि में समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उसके बावजूद हमारे पिछडे समाज की स्थिति काफी कमजोर है प्रदेश में समाज को प्रतिनिधित्व मिले एवं उनके कल्याण व विकास के लिए सरकार की योजनायें बने इसके लिए शीघ्र ही पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया से मुलाकात कर मुख्यमंत्री तक अपनी मुख्य मांगे रखी जायेगीं।

यह भी पढ़े -आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, मानदेय बढोत्तरी व समय पर भुगतान की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतवानी

आयोजित बैठक में केशरवानी वैश्य नगर सभा के पदाधिकारी और बडी संख्या में समाज के प्रतिष्ठित जन प्रांतकार्यकारणी सदस्य तथा समाज सेवी मनोज केशरवानी प्रदेश संगठन मंत्री, राज कमल केशरवानी, सुभाषचंद्र आड़तिया, सुरेश केशरवानी, राजकमल केशरवानी, जगदीश गुप्ता, प्रहलाद केशरवानी, यतनेश केशरवानी, ओम प्रकाश गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता, बृजेश प्रसाद गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, भोला प्रसाद गुप्ता, लखन लाल केशरवानी, जे.पी. गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, श्रीमती किरण गुप्ता, आशा गुप्ता, चन्द्रसेन गुप्ता, श्रीमती रीता केशरवानी, मंजू केशरवानी, रूपेश गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, रामकुमार, श्रीमती राजमति गुप्ता, स्वामीदीन, तीरथ सहित प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारी सदस्य सम्मिलित रहे। बैठक के अंत में आभार केशरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता द्वारा किया गया।

Created On :   11 March 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story