- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भाई की मोटर साइकिल में माचिस से...
Panna News: भाई की मोटर साइकिल में माचिस से लगाई आग

- मडला थाना कस्बा मुख्यालय में परिवार के सदस्यो के साथ विवाद
- भाई की मोटर साइकिल में माचिस से लगाई आग
Panna News: मडला थाना कस्बा मुख्यालय में परिवार के सदस्यो के साथ विवाद करते हुए एक ३२ वर्षीय युवक द्वारा अपने बडे भाई की मोटर साइकिल में आग लगा दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर बडे भाई सुरेन्द्र पिता ओम प्रकाश अहिरवार निवासी अहिरवार मोहल्ला ग्राम मडला में घटना के संबध में रिपोर्ट करते हुए कि दिनांक १९ मार्च को करीब १०:३० बजे मेरा भाई धीरज अहिवार घर आया तथा परिवार के सदस्यों मेरी पत्नी रामबाई व माता-पिता को गालियां देनेे लगा।
जिसे मना किया तो मेरी मोटर साइकिल की टंकी के नीचे का प्लाििस्टक पाइप खोलकर पेट्रोल निकालने लगा और घर के अंदर जाकर माचिस ले आया तथा माचिस जलाकर मोटर साइकिल में आग लगा दी। मेरी पत्नी और माता-पिता ने रोकने की कोशिश की तो वह पत्थर उठाकर मारने को दौड़ा। मोटर साइकिल आग से जल गई है जिससे करीब १० हजार रूपए का नुकसान हुआ है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मडला में पुलिस द्वारा आरोपी नीरज अहिरवार के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ३२६, 351(2)(३) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   21 March 2025 12:31 PM IST