- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पत्नी के साथ पति ने की मारपीट,...
Panna News: पत्नी के साथ पति ने की मारपीट, मामला दर्ज

- अजयगढ थाना कस्बा मुख्यालय में
- पत्नी के साथ पति ने की मारपीट, मामला दर्ज
Panna News: अजयगढ थाना कस्बा मुख्यालय में पति द्वारा पत्नी से मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए जांच कार्यवाही शुरू की गई है। फरियादिया कंचन शुक्ला उम्र ५० वर्ष निवासी पुरानी तहसील के पास अजयगढ ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक १३ फरवरी की रात को मेरे पुत्र अमित की तबीयत खराब थी तो मैंने श्यामसुंदर शुक्ला को इसकी जानकारी फोन पर दी तो पति ने मेरा फोन काट दिया अगले दिन १४ फरवरी को सुबह ०७ बजे पति का पता करने गई तो वह कछियाना मोहल्ला अजयगढ में मिले। मुझे देखकर पति ने कहा कि तुम यहां क्यों आई चली जाओ और गालियंा देने लगा मना किया तो बाल पकडकर थप्पड से मारपीट की तथा धक्का देकर जमीन में गिरा दिया तभी वहां खडे लोगों और मेरे बेटे अमित ने आकर बीच-बचाव किया तब पति कह रहा था कि आईन्दा मुझे फोन लगाया तो जान से खत्म कर दूंगा।
Created On :   16 Feb 2025 4:13 PM IST