- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- यायातायात पुलिस द्वारा वाहनों से...
Panna News: यायातायात पुलिस द्वारा वाहनों से हटवाये जा रहे हूटर, लाल-पीली बत्ती, व्हीआईपी स्टीकर भी हटाये गये

- यायातायात पुलिस द्वारा वाहनों से हटवाये जा रहे हूटर, लाल-पीली बत्ती
- व्हीआईपी स्टीकर भी हटाये गये
Panna News: पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार द्वारा लगातार अभियान चलाकर वाहनों से हूटर, लाल-नीली बत्ती व व्हीआईपी स्टीकर निकालने का कार्य किया जा रहा है। अभियान के दौरान 05 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 15000 जुर्माना वसूल किया। लाल, नीली-पीली बत्ती, फ्लेश लाइट लगाने वाले 02 वाहन चालको पर कार्यवाही कर 2000 रूपये, नम्बर प्लेट विधिवत न लगाने वाले 15 वाहनों पर कार्यवाही कर 7500 रूपये जुर्माना वसूल किया। अभियान के दौरान कुल 22 वाहनों पर कार्यवाही कर 24500 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। अभियान के दौरान निजी वाहनों से व्हीआईपी स्टीकर, हूटर, लाल-नीली पीली बत्ती लागये पाये जाने वाले 08 वाहनों से हटवाकर समझाईश दी गई।तायात पुलिस द्वारा वाहनों से हटवाये जा रहे हूटर, लाल-पीली बत्ती व्हीआईपी स्टीकर भी हटाये गये
Created On :   13 March 2025 1:12 PM IST