Panna News: जिले के पवई थाना अंतर्गत ग्राम आनंदपुरा के पास बाइक की टक्कर से बालिका की मौत

जिले के पवई थाना अंतर्गत ग्राम आनंदपुरा के पास बाइक की टक्कर से बालिका की मौत
  • जिले के पवई थाना अंतर्गत ग्राम आनंदपुरा
  • बाइक की टक्कर से बालिका की मौत

Panna News: जिले के पवई थाना अंतर्गत ग्राम आनंदपुरा के पास कन्या भोज से लौट रही बालिका को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे के बाद बाइक सवार ही घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत बालिका को मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंशा पिता मिथलेश आदिवासी उम्र ०७ वर्ष निवासी हरदुआ जो सिमराकला स्थित मसान बाबा मंदिर में कन्या भोज कर परिजनों के साथ आटो में सवार होकर घर लौट रही थी। ऑटो चालक ने पानी पीने के लिए आनंदपुरा के पास वाहन रोका।

वहीं बालिका भी पानी पीने के लिए नीचे उतरी तभी बाइक सवार ने अंशा को टक्कर मार दी। बाइक सवार मोहन्द्रा से बनौली स्थित कुआंताला मेला के लिए समान लेकर जा रहा था। टक्कर के बाद बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में बाइक सवार ने ही अंशा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Created On :   7 April 2025 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story