- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पांचवीं आठवीं की बोर्ड पैर्टन पर...
Panna News: पांचवीं आठवीं की बोर्ड पैर्टन पर शुरू हुई परीक्षायें, परीक्षा के पहले दिन रिकार्ड संख्या में ५ हजार ३२३ परीक्षार्थी हुए गैर हाजिर

- पांचवीं आठवीं की बोर्ड पैर्टन पर शुरू हुई परीक्षायें
- परीक्षा के पहले दिन रिकार्ड संख्या में ५ हजार ३२३ परीक्षार्थी हुए गैर हाजिर
Panna News: पूरे प्रदेश के साथ आज से जिले में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ५वीं ८वीं की परीक्षायें जिले में प्रारंभ हो गई है। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल ३०० स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है इन सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा का आरंभ दोपहर ०२ बजे से हुआ। परीक्षा के पहले दिन की परीक्षा में प्रथम भाषा हिन्दी विषय की परीक्षा दोपहर ०२ बजे से ०४:३० बजे के बीच सम्पन्न हुई। परीक्षा के पहले दिन ही ५वीं व ८वीं की परीक्षा की रिकार्ड संख्या में कुल ०५ हजार ३२३ परीक्षर्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। इतनी बडी संख्या में छात्रों की अनुपस्थिति वह भी बोर्ड पैर्टन पर आयोजित हो रही परीक्षा में चिंताजनक कही जा सकती है। जिला शिक्षा केन्द्र से प्रथम दिवस आयोजित हुई परीक्षा के संबंध में जो जानकारी उपलब्ध हुई है उसके अनुसार जिले में कक्षा ५वीं की परीक्षा हेतु दर्ज कुल १९ हजार ९१९ छात्र-छात्राओं में से १७ हजार ३१५ परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए तथा २६०४ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने परीक्षा केन्द्र ही नहीं पहुंच सके। इसी तरह कक्षा ८वीं की परीक्षा के लिए दर्ज कुल २१ हजार २९७ परीक्षार्थियो में से परीक्षा में १८ हजार ५७८ उपस्थित हुए तथा २ हजार ७७९ परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित नहीं हुए।
शाहनगर विकासखण्ड में परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों की संख्या सर्वाेधिक
जिले के पांचों विकासखण्ड अंतर्गत ६३ जन शिक्षा केन्द्रों में स्थित २०९० शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा ५वीं ८वीं में ४१२१६ कुल परीक्षार्थी परीक्षा के लिए दर्ज है। जिनमें पहले दिन ०५ हजार ३२३ परीक्षार्थी परीक्षा से गैर हाजिर रहे। परीक्षा में अनुपस्थित होने वाले छात्रों की सर्वाेधिक संख्या शाहनगर में दर्ज की गई है। शाहनगर विकासखण्ड में कुल १६९९ परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थिति रहे जिनमें कक्षा ५वीं की परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या ७३८ तथा ८वीं में अनुपस्थित छात्रों की संख्या ९६१ है। विकासखण्डवार आयोजित परीक्षा के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसमें अजयगढ विकासखण्ड मेें कक्षा ५वींं में दर्ज ३२३८ में शेष २९६६ उपस्थित, गुनौर में ४२२० में से २७३२ उपस्थित, पन्ना विकासखण्ड में ४५७८ में से ३९२६ उपस्थित, पवई विकासखण्ड में ४००५ में से ३५६१ उपस्थित, शाहनगर विकासखण्उ में ३८७८ में से ३१४० उपस्थित दर्ज किए गए है। इसी तरह कक्षा ८वीं की परीक्षा में अजयगढ विकासखण्ड में दर्ज २६०८ में से ३५०३ उपस्थित, गुनौर विकासखण्ड में ४४६१ में से ३९६१, पन्ना विकासखण्ड में से ४७०९ में से ४२१७ उपस्थित, पवई विकासखण्ड में से ४१६२ में से ३७०१ उपस्थित तथा शाहनगर विकासखण्ड दर्ज ४३५७ में से ३३३६ उपस्थित दर्ज किए गए है।
Created On :   25 Feb 2025 11:54 AM IST