Panna News: आंगनबाडी का यथास्थान निर्माण कराये जाने की मांग, लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आंगनबाडी का यथास्थान निर्माण कराये जाने की मांग, लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
  • आंगनबाडी का यथास्थान निर्माण कराये जाने की मांग
  • लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Panna News: कस्बे के श्री जगदीश स्वामी मंदिर के समीप वार्ड क्रमांक ०७ एवं ०८ में कई वर्षों से संचालित आंगनबाडी केन्द्र की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने के बाद पास में ही किराए के मकान में संचालित होने लगी थी। कुछ समय पूर्व यहां संचालित आंगनबाडी केन्द्र की नवीन बिल्डिंग स्वीकृत हो गई। पंचायत ने यहां काम करना चाहा तो मंदिर के पुजारी ने मंदिर की जमीन का हवाला देकर आपत्ति दर्ज कराई थी तब से यह काम अधर में लटका था। पंचायत के अनुसार मंदिर के अंदर वाला विशाल भूभाग पंचायत के नाम पर दर्ज है पूर्व में जब यहां इस बिल्डिंग का निर्माण हुआ होगा तब भी यह शासकीय आराजी रही होगी। संभवत: राजस्व विभाग की गलती से शासकीय जमीन मंदिर के नाम अंकित हो। इस संबध में पंचायत के जिम्मेदारों, तहसीलदार व कलेक्टर को करीब एक माह पहले पचाचार भी किया जा चुका है लेकिन समय गुजर जाने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा इस संबध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

जबकि मोहल्लेवासियों का कहना है कि यहां की गर्भवती महिलायें व एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को दूसरी जगह आंगनबाडी बनाये जाने से परेशानी का सामना करना पडेगा। यह आंगनबाडी केन्द्र भी कस्बे की अन्य आंगनबाडी केन्द्रों की तरह पोषणाहार की कालाबाजारी और भर्रेशाही का शिकार हो जायेगा। इस संबंध में स्थानीय निवासी भाजपा नेत्री संगीता अग्रवाल सहित सीमा सरैंहा, शीला अहिरवार, उर्मिला, नीना, ममता, केशव रानी, सखीबाई, गुड्डी, संगीता, सुनीता बाई सहित सैकड़ो महिलाओं ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिसमें यथास्थान आंगनबाड़ी संचालित करने की मांग की है सौंपा गया है।

इनका कहना है

हम लोग बिल्डिंग वहीं बनाना चाह रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर पन्ना को पत्र भी लिखा गया है लेकिन करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अब तक कुछ हो नहीं सका है।

राजेंद्र गर्ग, सचिव ग्राम पंचायत मोहन्द्रा

Created On :   17 March 2025 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story