- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्युत पेंशनर्स की मासिक बैठक में...
Panna News: विद्युत पेंशनर्स की मासिक बैठक में तीन माह से अटकी पेंशन पर कार्यवाही की मांग

- विद्युत पेंशनर्स की मासिक बैठक
- तीन माह से अटकी पेंशन पर कार्यवाही की मांग
Panna News: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आज दिनांक ०९ अप्रैल को आयोजित की गई। जिसमें पेंशनर्स साथियों की गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में यूनियन बैंक से पिछले तीन माह से पेंशन प्राप्त न होने का मुद्दा रखा गया। इस संबंध में स्टेट बैंक पन्ना से संपर्क किया गया लेकिन शाखा प्रबंधक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और भोपाल एवं मुंबई स्टेट बैंक से संपर्क करने की सलाह दी गई। इस पर पेंशनर्स संघ ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इसके अतिरिक्त जून माह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की वेतन वृद्धि का आदेश जारी होने के बावजूद उन्हें अभी तक राशि प्राप्त नहीं हुई है जिस पर पन्ना संभाग द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया।
बैठक में अनेक अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर तुरंत समाधान कराने का निर्णय लिया गया। कार्यकारी अध्यक्ष डी.के. अग्रवाल ने पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए आरएओ छतरपुर कार्यालय जाने हेतु वाहन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। श्री अग्रवाल और सचिव एस.पी. जडिया ने सभी पेंशनर्स की समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया। बैठक में प्रमुख रूप से बी.पी. खरे, के.के. जैन, ए.के.खरे, पी.के. रिछारिया, लल्लू लाल साहू, सपन दास, एम.वी. वर्मा, सजन अली, बाबूलाल मिस्त्री, बाबादीन रजक, बाबूलाल रैकवार, मुन्नीलाल साहू, पुन्नू मिस्त्री, रघुनाथ रैकवार, गज्जू वर्मा, शंकर लोधी, राजेंद्र राय, लखन लाल रैकवार, रमेश कुमार व्यास, लक्ष्मण मिश्रा, किशोर कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। बैठक में नए सदस्य बने रमेश व्यास और लक्ष्मण मिश्रा का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
Created On :   10 April 2025 12:53 PM IST