- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राजस्व भूमि पर पेड काटे जाने की...
Panna News: राजस्व भूमि पर पेड काटे जाने की कलेक्टर से शिकायत

By - Bhaskar Hindi |21 March 2025 12:39 PM IST
- राजस्व भूमि पर पेड काटे जाने की कलेक्टर से शिकायत
Panna News: रैपुरा रोड में दिल्ली के एक व्यवसायी ने रामश्रय पिता राम गुलाम अग्रवाल की 25 एकड़ जमीन खरीदी। रामाश्रय अग्रवाल का आरोप है कि उक्त व्यवसायी ने 25 एकड़ जमीन से लगी हुई मेरे कब्जे की लगभग 10 से 12 एकड़ जमीन के हजारों पेड़ काट दिए यही नहीं उक्त जमीन के मालिक ने पटवारी से सांठगांठ कर जेसीबी द्वारा अवैध रूप से काटे गए ठूंठ और जेड निकाल कर वहां भूमि को समतल कर दिया है। शिकायतकर्ता इस बात से परेशान है कि एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी इसकी शिकायत का भौतिक सत्यापन और कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Created On :   21 March 2025 12:39 PM IST
Next Story