- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व...
Panna News: मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम, परामर्शदाताओं के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
- मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम
- परामर्शदाताओं के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
Panna News: म.प्र. जन अभियान परिषद एवं महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत समाज कार्य स्नातक एवं परास्नातक सामुदायिक नेतृत्व एवं सतत विकास पाठयक्रम के परामर्शदाताओं मेंटर्स की दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला 29-30 जनवरी 2025 को समापन हुआ। कार्यशाला के द्वितीय दिवस में प्रात:काल जागेश्वर ताम्रकार विकासखण्ड समन्वयक पवई द्वारा योग.प्रणायाम का प्रशिक्षण दिया गया। तदुपरांत प्रथम सत्र में प्रमोद शुक्ला जिला परियोजना समन्वयक आजीविका मिशन के द्वारा फील्ड वर्क मैन्युअल के निर्धारित प्रपत्रों के आधार पर तथ्यों का संकलन प्रायोगिक कार्य एवं पीआरए पद्वति प्रतिवेदन लेखन फील्डवर्क, टेली और समाचार विषय पर विस्तार से समझाया गया। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में इंटर्नशिप एवं अन्य संबंधित आयाम विषय पर डॉ. एस.पी.एस. परमार प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।
द्वितीय दिवस के तृतीय सत्र में आनंद पाण्डेय एवं महेन्द्र कुमार सक्सेना डॉटा इन्ट्री ऑपरेटर द्वारा लर्निग मैनेजमेंट सिस्टम प्रावधान और अनुपयोग विषय पर प्रशिक्षण देते हुये परामर्शदाताओं की समस्याओं का समाधान किया गया। चतुर्थ सत्र में रोहित डनायक लेखापाल सहलिपिक द्वारा परामर्शदाताओं से संवाद करते हुए समस्त प्रशिक्षण के प्रभाव का आंकलन करते हुए प्रशिक्षण संबंधी फीडबैक लिया गया। द्वितीय दिवस के अंतिम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती मीनाराजे परमार अध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर जन अभियान एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यकम की अवधारणा को प्रस्तुत करते हुए परामर्शदाताओं से शत-प्रतिशत कार्य करने व अंतिम पायदान के व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा एवं प्रशासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु कहा गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा परामर्शदाताओं को प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के समापन सत्र में पत्रकार संतोष तिवारी, श्रीमती क्षमा खरे विकासखंड समन्वयक अजयगढ़, जगदीश सिंह विकासखंड समन्वयक गुनौर, जागेश्वर ताम्रकार विकासखण्ड समन्वयक पवई एवं कार्यालयीन स्टाफ भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम समापन पर राजेश बाबू अर्गल विकासखंड समन्वयक शाहनगर द्वारा मुख्य अतिथि एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आनंद पाण्डेय जिला समन्वयक पन्ना एवं जन अभियान परिवार पन्ना को बधाइयां देते हुए सीएमसीएलडीपी कार्यक्रम एवं परिषद की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु हरसंभव मदद दिये जाने हेतु आश्वस्त किया गया।
Created On :   31 Jan 2025 11:08 AM IST