Panna News: भाजपा सदस्यता अभियान की जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक

भाजपा सदस्यता अभियान की जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक
  • भाजपा सदस्यता अभियान की जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक
  • कन्या हाई स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण का उठा मुद्दा

Panna News: मध्य प्रदेश में भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सघन रूप से लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक ०1 अक्टूबर को रैपुरा नगर में स्थित सामुदायिक भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे बुंदेला ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर सदस्यता अभियान की समीक्षा की और आगामी 15 दिवस में कितने अधिक से अधिक सदस्यों के फॉर्म भरे जा सकते हैं इस विषय पर चर्चा की गई। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल के सर्वर नहीं मिलने पर ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पाए हैं जिसके कारण समस्या उत्पन्न होती है। ऑफलाइन की व्यवस्था हो जाए तो बहुत अच्छा होगा जिस पर श्रीमति राजे द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों बाद रसीद बंदी के माध्यम से भी भाजपा की सदस्यता का फार्म भर सकते हैं।

यह भी पढ़े -धूमधाम से मनाया गया महामति श्री प्राणनाथ जी का प्रगटन महोत्सव, तोपों की सलामी व तुरही नाद बजाकर जताया हर्ष

कन्या हाई स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण का उठा मुद्दा

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैपुरा नगर में स्थित शासकीय कन्या हाई स्कूल में हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष को स्कूल की ओर से एक पत्र भी सौंपा जिसमें अतिक्रमण ब्यौरा एवं बाउंड्री बाल के लिए आग्रह किया गया। बाउंड्री बाल की भी चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि हमने बाउंड्री वालों के लिए समस्त दस्तावेज जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिए हैं अतिशीघ्र बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य कराया जाएगा। वहीं रैपुरा नगर के निस्तारी तालाब की साफ -सफाई को लेकर उन्होंने कहा कि सभी कल दिनांक ०2 अक्टूबर को रैपुरा नगर के निस्तारी तालाब की साफ -सफाई कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को साकार करें। वहीं लोगों द्वारा शिकायत देने पर ग्राम पंचायत पिपरिया खुर्द में कुछ दबंग लोगों द्वारा पिपरिया खुर्द पंचायत को ठेके पर चलाया जा रहा है जिस पर उन्होंने कहा कि इस विषय की जानकारी हमें नहीं है शीघ्र ही जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े -महामति श्री प्राणनाथ जी की जयंती की पूर्व संध्या पर शहर में निकली शोभायात्रा, जगह-जगह उतारी गई आरती

Created On :   2 Oct 2024 11:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story