Panna News: आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका महासंघ ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत

आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका महासंघ ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पन्ना में लोक कल्याण शिविर के कार्यक्रम में शामिल हुए
  • आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका महासंघ ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत

Panna News: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गत दिवस १९ दिसम्बर को पन्ना के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के ग्राउण्ड में आयोजित जल कलश यात्रा, संत सम्मेलन एवं लोक कल्याण शिविर के कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्तायें व सहायिकायें शामिल हुईं। आयोजित कार्यक्रम के दौरान बुलंद आवाज, नारी शक्ति आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका महासंघ की प्रदेश उपाध्याक्ष एवं पन्ना जिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया द्विवेदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी का जोरदार स्वागत किया गया।

यह भी पढ़े -जल कलश यात्रा, संत सम्मेलन एवं जनकल्याण पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 98 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों दी सौगात

मुख्यमंत्री को जिलाध्यक्ष श्रीमती द्विवेदी के साथ प्रतिनिधि मंडल में शामिल संघ की महामंत्री ऊषा गर्ग, जिला उपाध्यक्ष ममता खरे सहित साक्षी चौबे, अंजना बागरी, अभिलाषा पाण्डेय, प्रतिमा यादव, अनिता यादव, ललिता गोस्वामी, लीला पटेल आदि आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका बहिनों द्वारा मंच में बडी माला पहनाते हुए श्री जुगल किशोर जी की प्रतिमा भेंट की गई तथा आभार पत्र सौंपा गया। संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के हित में अनेक निर्णय लेकर आदेश प्रसारित किए गए है। मिनी आंगनबाडी केन्द्रों को आंगनबाडी के रूप में उन्नयन करते हुए मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता बनाये जाने का आदेश पारित किया गया है। श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका बहिनों की जिला स्तर की समस्याओं के साथ ही शासन-प्रशासन संबंधित समस्याओ में पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जो संगठन को सहयोग दिया जा रहा है उससे संगठन आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के हितों के प्रति संकल्प शक्ति के साथ काम कर रहा है।

यह भी पढ़े -शाहनगर के खमतरा ग्राम में गहराया जल संकट, ठंड में ठिठुरते ग्रामीण पानी भरने के लिए हो रहे हैं परेशान

Created On :   21 Dec 2024 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story