- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सभी छात्र लक्ष्य बनाकर अध्ययन करें:...
Panna News: सभी छात्र लक्ष्य बनाकर अध्ययन करें: मीना राजे परमार

- सभी छात्र लक्ष्य बनाकर अध्ययन करें: मीना राजे परमार
- मनाया गया भविष्य से भेंट कार्यक्रम
Panna News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया में स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष पन्ना श्रीमती मीना राजे पुष्पराज सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य हेतराम पटेल कुर्मी द्वारा मुख्य अतिथि का शाल-श्रीफल से स्वागत करते हुए विद्यालय में चल रही समस्त शैक्षणिक एवं अकादमिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं के समक्ष अपने विचार रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की संकल्पना के अनुरूप छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा सभी प्रकार की सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही हैं जिससे छात्र-छात्राओं को अध्ययन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सभी छात्र आज ही से लक्ष्य निर्धारित कर उसी के अनुसार अध्यापन कर कार्य प्रारंभ करें तथा प्रतिदिन विद्यालय आने को एक उत्सव के रूप में मनाएं तथा सभी शिक्षकों से पहल कि सभी नियमित रूप से अपने विषय का अध्यापन पूर्ण मनोयोग से करें। जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बनीं रहे एवं सिमरिया परिक्षेत्र के छात्र अपने क्षेत्र, परिवार व देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र हेतु पुस्तक वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रीतम सिंह बड़े राजा भी उपस्थित रहे उनका भी स्वागत संकुल प्राचार्य द्वारा किया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सिमरिया नगर के गणमान्य नागरिक, अभिभावक, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें, जन शिक्षा केंद्र के सीएसी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
Created On :   4 April 2025 12:49 PM IST