Panna News: डिस्पेन्सरी में आने वाले मरीजों के लिए समुचित व्यवस्थाओं करने स्त्री रोग विशेषज्ञ को लिखा पत्र

डिस्पेन्सरी में आने वाले मरीजों के लिए समुचित व्यवस्थाओं करने स्त्री रोग विशेषज्ञ को लिखा पत्र
  • डिस्पेन्सरी में आने वाले मरीजों के लिए
  • समुचित व्यवस्थाओं करने स्त्री रोग विशेषज्ञ को लिखा पत्र

Panna News: जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीना नामदेव जो धरम सागर मार्ग पर स्थित अपने निवास पर डिस्पेन्सरी में गर्भवती महिलाओं सहित अन्य बीमार स्त्रियों का इलाज किया जाता है। उनके निवास के ठीक सामने छत्रशाल स्टेडियम है जहां पर मरीजों व उनके परिजनों के द्वारा की जाने वाली गंदगी की रोक हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने डॉ. मीना नामेदव को ११ फरवरी को एक पत्र लिखकर समुचित व्यवस्था करने का लेख किया गया है। दिये गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि आवास डिस्पेन्सरी में आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों द्वारा छत्रशाल स्टेडियम के भीतर बैठकर खाना-पीना किया जाता है जिससे स्टेडियम गंदा हो जाता है साथ ही मरीजों के परिजन अपने वाहन स्टेडियम के परिसर में खडा किया जाता है जिससे आवागमन बाधित होता है। पत्र में यह भी उल्लेख किया कि उनके लिये समुचित व्यवस्था करें जिससे वह इन कार्योँ के लिए स्टेडियम की उपयोग न कर सके।

Created On :   16 Feb 2025 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story