- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मां कंकाली माता परिसर कुआंताल में...
Panna News: मां कंकाली माता परिसर कुआंताल में लगता है विशाल मेला, प्राचीन समय से चली आ रही परम्परा, मुख्यमंत्री के मेला में शामिल होने की संभावना

- मां कंकाली माता परिसर कुआंताल में लगता है विशाल मेला
- प्राचीन समय से चली आ रही परम्परा
- मुख्यमंत्री के मेला में शामिल होने की संभावना
Panna News: जिला मुख्यालय पन्ना से लगभग ८० किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में स्थित सिमरिया बनौली और मोहन्द्रा के समीपस्थ ग्राम पंचायत बनौली में स्थित भव्य मां कंकाली के दरबार के दरबार में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्री रामनवमीं पर भव्य एवं आकर्षक दिव्य मेले का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस आयोजन में मध्य प्रदेश सहित सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों से व्यापारी अपना सामान बेंचने के लिए व मां कंकाली का आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए आते हैं। मां कंकाली के परिसर में आयोजित इस मेले में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर संपूर्ण क्षेत्र के जवारे नवमी एवं दशमी के दिन गाजे-बाजे के साथ एकत्रित होते हैं और मां भगवती की आराधना करते हैं तथा देर रात्रि तक नगडिया व ढोलक की थापपर मां की भक्तें गाते हुए झूमते रहते हैं। बनौली ग्राम में स्थित कंकाली माता का मंदिर बहुत ही प्राचीन व भव्य है तथा अपने आप में विभिन्न धरोहरों को समेटे हुए हैं। मंदिर में मां कंकाली माता की प्रतिमा विश्राम की मुद्रा में आकर्षक मनोहारी है यहां पहुंचने वाले हर श्रद्धालु की कंकाली माता हर मनोकामना पूर्ण करती है। पवई विधायक प्रहलाद लोधी जो कि इस क्षेत्र के निवासी भी हैं उनके अथक प्रयास से मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ। मंदिर परिसर को आधुनिक बनाया गया तथा मनोहर गेट एवं मंदिर में वास्तु शास्त्र का प्रयोग करते हुए उसके शिखर को शानदार रूप दिया गया। मंदिर परिसर और उसके आसपास का सौंदर्यीकरण का कार्य अभी भी जारी है। स्थानीय विधायक के आग्रह पर ही तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी आगमन मेले के दौरान मंदिर परिसर में हुआ था तथा उन्होंने इसके विकास और विस्तार का आश्वासन दिया जिसकी परिणीति आज मंदिर परिसर के विस्तार को देखकर प्रतीत हो रही है। प्राचीन मान्यता के अनुसार मंदिर परिसर विशालकाय तालाब के किनारे पर बना है तालाब बहुत ही विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है जिसमें संपूर्ण क्षेत्र की अधिकांश खेती की सिंचाई भी हो जाती है।
वहीं मेला परिसर में ही एक कुआं होने कारण इस मेले का नाम कुआंताल पड़ा। पहले यह मेला ग्राम पंचायत बनौली के अधीन था तथा संपूर्ण जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की थी परंतु अब मेले का विस्तार होने कारण यह जनपद पंचायत पवई के अधीन है जिस कारण राजस्व आय में भी लगातार वृद्धि हो रही है तथा मंदिर की और मेला परिसर की व्यवस्थाएं पहले से दुरुस्त हुई हैं। साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिमरिया सहित चारों तरफ से बनौली माता मंदिर तक सर्व सुविधायुक्त पहुंच मार्ग है। आवागमन के पर्याप्त साधन है तथा स्थानीय एवं जिला प्रशासन द्वारा इस बात का ध्यान रखा जाता है की आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का परेशानी का सामना न करना पड़े साथ ही मंदिर परिसर में मेले के दौरान मांस, मदिरा विक्रय पूर्णत प्रतिबंधित रहता है। आने वाले दुकानदारों को भी प्रशासन द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं। पूरा मेला जिला एवं जनपद पंचायत के देखरेख में आयोजित होता है। मंदिर का निर्माण भव्य और आकर्षक तरीके से किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मां कंकाली मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले इस मेले में इस बार प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के सम्मिलित होने की संभावना है।
इनका कहना है
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कार्यक्रम एक-दो दिन में जारी होने की संभावना है।
प्रहलाद लोधी, विधायक पवई विधानसभा क्षेत्र
Created On :   5 April 2025 12:23 PM IST