- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रास्ते में मिले शराबी ने ट्रैक्टर...
Panna News: रास्ते में मिले शराबी ने ट्रैक्टर चालक के साथ की मारपीट

By - Bhaskar Hindi |13 March 2025 1:08 PM IST
- अमानगंज थाना के शंकरगढ पुरवा रामनगर में
- रास्ते में मिले शराबी ने ट्रैक्टर चालक के साथ की मारपीट
Panna News: अमानगंज थाना के शंकरगढ पुरवा रामनगर में ४० वर्षीय ट्रैक्टर चालक के साथ गांव में रास्ते में मिले एक शराबी द्वारा मारपीट किए जाने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। फरियादी गुमान पिता छोटा आदिवासी निवासी शंकरगढ़ पुरवा रामनगर ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि दिनांक ११ मार्च को शाम ०७ बजे बांधीकला के बिंदूआ महराज का ट्रैक्टर चलाकर अपने घर जा रहा था रास्तें में हल्के नुनिया के घर पास रास्तें में गांव का बबलू आदिवासी मिला जो शराब के नशे में था जो कि मुझे देखकर गालियां देने लगा मना किया तो डण्डे से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   13 March 2025 1:08 PM IST
Next Story