- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा...
Panna News: राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा में शामिल हुए 3454 विद्यार्थी, विकासखण्ड मुख्यालय में बने11 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई परीक्षा
- राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा में शामिल हुए ३४५४ विद्यार्थी
- विकासखण्ड मुख्यालय में बने११ परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई परीक्षा
Panna News: माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा का आज शांतिपूर्ण व व्यवस्था तरीके से आयोजन सम्पन्न हुआ। परीक्षा के लिए जिले में कुल ११ परीक्षा केन्द्र विकासखण्ड मुख्यालयों में बने गए थे जहां पर परीक्षा का आयोजन हुआ। कक्षा ८वीं में सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियो के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियो को कक्षा ९वीं से १२वीं तक निर्धारित मापदण्डो में प्रतिवर्ष १२ हजार रूपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा के लिए जिले में कुल ३९२९ परीक्षार्थी छात्र-छात्रायें नामांकित थे जिनमें आज हुई सम्पन्न परीक्षा में कुल ३४५४ परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई। दर्ज परीक्षार्थियों में से ४७५ परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित नहीं हुए।
यह भी पढ़े -अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे पांच नग भैंस, पडा बरामद, सलेहा थाना पुलिस ने की कार्यवाही
सम्पन्न हुई परीक्षा के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा आयोजन हेतु जो कुल ११ परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे उनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना के परीक्षा केन्द्र में दर्ज ३८२ में से ३३४, एमडीआरएल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना ेमें दर्ज ३३३ में से २९२, नेशनल पब्लिक स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दर्ज ३५४ में से ३११, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुनौर में दर्ज ३५३ में से २७४, कन्या हाई स्कूल में गुनौर में दर्ज २०४ में १६१, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई में माध्यमिक में दर्ज ४१७ में ३६१, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई में दर्ज ३३० में से २९०, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहनगर में दर्ज ४३९ में से ४०९, शासकीय कन्या हाई स्कूल शाहनगर में दर्ज २४० में से २०९, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ में दर्ज ५६४ में से ५१९, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ में दर्ज ३११ मे से २९४ परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद केन्द्राध्यक्षों द्वारा परीक्षा की सामग्री को जिला मुख्यालय पन्ना लाकर समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लाकर जमा करवाया गया। आयोजित परीक्षा की मानिटिरिंग ब्लाक स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में दलों द्वारा की गई।
यह भी पढ़े -पूर्व सरपंच ने भाई व पुत्र के साथ मिलकर की दादागिरी, खेत में बारी लगा रहे अधेड़ की लाठी डंडों से की पिटाई
Created On :   2 Dec 2024 6:02 PM IST