- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बीएसएनएल टॉवर की सवा लाख बैटरियां...
Panna News: बीएसएनएल टॉवर की सवा लाख बैटरियां हुई चोरी

By - Bhaskar Hindi |21 March 2025 12:29 PM IST
- शाहनगर थाना के ग्राम मरहा स्थित बीएसएनएल के टावर
- बीएसएनएल टॉवर की सवा लाख बैटरियां हुई चोरी
Panna News: शाहनगर थाना के ग्राम मरहा स्थित बीएसएनएल के टावर की तीन बैटरियां अज्ञात द्वारा चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। टावर में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी करने वाले संग्राम सिंह पिता किताब सिंह ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि गत ०४ मार्च की रात्रि को वह ड्यूटी पर था ड्यूटी के दौरान करीब ११:३० बजे बगल के रूम में था। दिनांक ०५ मार्च को सुबह करीब ०८ बजे जाकर देखा तो टावर रूम का ताला टूटा था अंदर जाकर देखा कि तो टावर की तीन बैटरियां कीमत लगभग ०१ लाख २५ हजार की नहीं थी जो कि अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Created On :   21 March 2025 12:29 PM IST
Next Story