- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पंचायत सचिव के साथ लात-घूसों से...
पन्ना: पंचायत सचिव के साथ लात-घूसों से मारपीट, दो के विरूद्ध मामला दर्ज
- पंचायत सचिव के साथ लात-घूसों से मारपीट
- पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बछौन की घटना
- दो के विरूद्ध मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायत बछौन में शराब के लिए पैसे नहीं देने के चलते पंचायत सचिव के साथ लात-घूसों से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। पंचायत सचिव को बचाने के लिए पहँुचे ग्राम रोजगार सहायक को भी मारने का प्रयास किया गया। ग्राम पंचायत बछौन के पंचायत सचिव अशोक विश्वकर्मा पिता बृजलाल विश्वकर्मा उम्र ४२ वर्ष निवासी ग्राम अरहाई द्वारा पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक राजकुमार सिंह के साथ सलेहा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर थाने में दो आरेपीगणों रमन सिंह पिता हनुमत सिंह आदिवासी एवं सजन सिंह पिता अनूप सिंह आदिवासी दोनों निवासी ग्राम बछौन के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३२३, ३५३, ३३२, ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -भतीजे के साथ चाचा-चाची ने डण्डे से की मारपीट
घटना को लेकर पंचायत सचिव अशोक विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि दिनांक १९ मार्च २०२४ के लगभग ३:४० बजे की घटना है वह एवं ग्राम रोजगार सहायक राजकुमार सिंह पंचायत भवन के पास पीपल के पेड़ पर लगे राजनैतिक दलों के बैनर हटा रहे थे उसी समय रमन सिंह पिता हनुमत सिंह एवं सजन सिंह पिता अनूप सिंह आदिवासी ने वहां पहँुचकर शराब पीने के लिए उससे पैसे मांगने लगे मना करने पर गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। रिकार्ड का बस्ता फेंक दिया जिससे कुछ कागज फट गए। आरोपी रमन सिंह हांथ में चाकू व सजल सिंह हांथ में डण्डा लिए हुए था उसे लात-घूसों से मारकर दोनों ने जमीन में गिरा दिया। चिल्लाने पर रोजगार सहायक बचाने आया तो उसे भी वह लोग मारने लगे। किसी तरह से दोनों छूटकर भागे स्वामीदीन विश्वकर्मा के घर में घुसकर दरवाजा लगा लिया। रोजगार सहायक ग्राम पंचायत भवन की ओर भाग गया तब दोनों लोग रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
यह भी पढ़े -बिजली के खम्भे में लगे राजनैतिक दल के झण्डे को पुलिस ने किया जप्त
Created On :   21 March 2024 5:15 PM IST