- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के...
पन्ना: मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने आयोजित की बार्डर मीटिंग
- मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने आयोजित की बार्डर मीटिंग
डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए उत्तरप्रदेश के कांलिजर में मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों द्वारा बार्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें बांदा, नरैनी, सतना, छतरपुर एवं पन्ना के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई कि चुनाव के दौरान शांति बनी रहे साथ ही बार्डर पर नाकेबंदी एवं सघन जांच की जाये। जिससे गुण्डा, बदमाश एवं आपराधिक किस्म के लोग म.प्र. से उ.प्र. अथवा उ.प्र. से म.प्र. में घुसपैठ न कर सकें। अपने-अपने वार्डर की पुलिस गुण्डे, बदमाश एवं आपराधिक व्यक्तियों को चिन्हित कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की करेगी। बैठक में अजयगढ एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया, टीआई अजयगढ बखत सिंह, धरमपुर थाना प्रभारी रवि सिंह जादौन तथा बांदा, नरैनी, छतरपुर व सतना के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -ककरहटी मंडल में भाजपा जिला अध्यक्ष के प्रथम आगम पर हुआ स्वागत
Created On :   23 March 2024 10:22 AM IST