पन्ना: अवैध रूप से गौवंश से भरे कंटेनर को देवेन्द्रनगर पुलिस ने पकडक़र किया जप्त

अवैध रूप से गौवंश से भरे कंटेनर को देवेन्द्रनगर पुलिस ने पकडक़र किया जप्त
  • अवैध रूप से गौवंश से भरे कंटेनर को देवेन्द्रनगर पुलिस ने पकडक़र किया जप्त
  • कंटेनर की जांच में ३५ नग गौवंश में से ८ बैल मृत पाए गए
  • आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गौवंशी पशुओं की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस को लगातार चुनौती बना हुआ है। तस्कर बेजुबान निरीह गौवंश की जान के दुश्मन बने हुए है। देवेन्द्रनगर थाना पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर गत दिवस २३ मई की रात्रि को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर थाना की सीमा क्षेत्र पन्ना-सतना सडक़ मार्ग स्थित हबीब ढाबा के पास चेकिंग करते हुए बडागांव की ओर से आ रहे गौवंश से भरे एक कंटेनर को पकडक़र कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा कंटेनर की जांच की गई तो उसमें कुल ३५ नग गौवंशीय पशु जिनमें ३ गायें, ३२ नग बैल को रस्सियों क्रूरतापूर्वक बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरा गया था और उनमें ८ नग बैलों की मौत हो चुकी थी। कंटेनर में पशुओ के लिए चारा एवं पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई थी। थाना पुलिस द्वारा जिस पर कंटेनर वाहन क्रमांक एचआर-६-ई-७१४५ को जप्त किया गया तथा कंटेनर चालक आरोपी मोहम्मद आजम पिता मुख्तार अहमद उम्र 32 वर्ष निवासी अकबरपुर सल्लाहपुर थाना पुरामुफ्ती जिला कौशाम्बी इलाहाबाद प्रयागराज उत्तर प्रदेश को हिरासत में लेकर पूंछताछ की गई।

यह भी पढ़े -शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पवई के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

जिसके द्वारा पूँछताछ में पुलिस को बताया गया कि उसकी उत्तम नाम के व्यक्ति से बात हुई जो मोटर साइकिल से उसे देवेन्द्रनगर से पहले मिला था जो कि उसे मटुवा जंगल ले गया जहां पर हम दोनों ट्रक कंटेनर में गौवंश को ठूंस-ठूंसकर लोड किया और पैर व मुंह में रस्सी बांध दी फिर गौवंश को ट्रक में लादकर उत्तम अपनी मोटर साइकिल से आगे-आगे चल रहा था वह पीछे- पीछे ट्रक ला रहा था। आरोपी ट्रक कंटेनर चालक से पूँछताछ उसके एवं उत्तम द्वारा मध्य प्रदेश सीमा अंतर्गत अवैध रूप से गौवंश को क्रूरतापूर्वक एवं निर्दयता पूर्वक भरकर परिवहन करने के कृत्य धारा ११(घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम मध्य प्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम एवं मध्य प्रदेश कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम, मध्य प्रदेश पशु परीक्षण अधिनियम की धाराओं तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत दण्डनीय पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया तथा आरोपी चालक के कब्जे से कंटेनर ३५ नग गौवंश जिसमें ३ गायें, ३२ बैल जिनमें ८ बैल मृत को कब्जे में लिया गया तथा दर्ज प्रकरण में आरोपी कंटेनर चालक मोहम्मद आजम पिता मुख्तार अहमद उम्र 32 वर्ष निवासी अकबरपुर सल्लाहपुर थाना पुरामुफ्ती जिला कौशाम्बी इलाहाबाद प्रयागराज की गिरफ्तारी की गई।

यह भी पढ़े -शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पवई के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

बाद में 27 नग जीवित गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण पशु चिकित्सक देवेन्द्रनगर से कराया गया एवं मृत गौवंश 08 नग का पीएम कराया गया। 27 नग गौवंश जिसमें से 24 नग बैल एवं 03 नग गाय गौशाला प्रबंधक खिलावन प्रसाद दहायत को उक्त गवाहानों के समक्ष सुपुर्द किया जाकर सुपुर्दगी पंचनामा तैयार किया साथ ही जप्तसुदा कंटेनर को थाने में रखवाया गया।

यह भी पढ़े -संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर के निर्देश पर विशेष छात्रवृत्ति शिविर आज

Created On :   25 May 2024 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story