- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ऑडियो काल रिकार्डिंग से सरसों की...
पन्ना: ऑडियो काल रिकार्डिंग से सरसों की खरीदी में सामने आई धांधली, सरसों की गुणवत्ता को पास कराने के एवज में ४० रूपए प्रति क्विंटल की दर से वसूली के आरोप
- ऑडियो काल रिकार्डिंग से सरसों की खरीदी में सामने आई धांधली
- सरसों की गुणवत्ता को पास कराने के एवज में ४० रूपए प्रति क्विंटल की दर से वसूली के आरोप
डिजिटव डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। पन्ना जिले में समर्थन मूल्य के बाद सरसों की खरीदी के कार्य में सरसों की गुणवत्ता को पास करने के एवज में अवैध रूप से वसूली का मामला सामने आई बातचीत की ऑडियो काल रिकार्डिंग से सामने आया है। जिसमें प्रति क्ंिवटल पर सरसों को खरीदी के लिए पास करने के एवज में ४० रूपए प्रति क्ंिवटल के मान से सौदा किया जाता रहा है। ऑडियो काल को लेकर जो रिकार्डिंग सामने आई है उसमें रैपुरा विपणन के एक ऑपरेटर के माध्यम से लेनदेन की डिटेल एवं विपणन के ऑपरेटर नेपेड के सर्वेयर एवं डीएमओ कार्यालय के ऑपरेटर कांफेंस से जुडकर बातचीत करते हुए बताए जा रहे हैं जो कि कांफ्रेस में बात करते हुए पैसे लेकर परिवहन की गई फसलों को पास एवं रिजेक्ट कराने के संबंध में चर्चा कर रहे हैं। इसके साथ ही खरीदी को लेकर पेमेंटस की डिटेल भी सामने आ रहे हैं। जिसमें रैपुरा विपणन केन्द्र में पदस्थ ऑपरेटर अजय चौरसिया के फोन-पे पर रैपुरा खरीदी केन्द्र खरीदी में देखरेख कर रहे खरीदी प्रभारी के प्रतिनिधि के फोन-पे पर पैसे के कई ट्रांजेक्शन हैं। जिसको लेकर खरीदी प्रभारी के प्रतिनिधि से बात की तो उसने बताया कि सरसों, चना, मसूर की खरीदी के पश्चात वेयर हाउस में पास कराने के लिए वहां मौजूद नापेड सर्वेयर वाहिद खान और डीएमओ ऑफिस पैसे की मांग करते थे।
जिसके लिए रैपुरा के विपणन केन्द्र में पदस्थ ऑपरेटर अजय चौरसिया को उन्होंने अपना प्रतिनिधि बनाया था जिसकी पुष्टि फोन-पे के ट्रंाजेक्शन के रूप में कही जा रही है जो फोन काल रिकार्डिंग सामने आई उसमें रैपुरा खरीदी केन्द्र के प्रभारी ने रैपुरा विपणन ऑपरेटर अजय चौरसिया और नापेड सर्वेयर वाहिद खान और डीएमओ कार्यालय के ऑपरेटर दिनेश कुमार के काल कांफ्रेस में बात करते बताये जा रहे हैं। जहां रैपुरा केन्द्र प्रभारी उनसे बात करते हुए कह रहे हैं कि आपने हमसे माल पास कराने के लिए पैसे लिए और आपने हमारा माल रिजेक्ट कर दिया। एक अन्य कॉल रिकॉर्डिंग में रैपुरा खरीदी केंद्र के प्रभारी को कॉल करते हुए विपणन केंद्र रैपुरा के ऑपरेटर अजय चौरसिया ने कहा कि तीन लोग आए हुए हैं और पैसे की मांग कर रहे हैं आप हमें बीस हजार रुपए भेज दीजिए। रैपुरा खरीदी केंद्र प्रभारी ने उन्हें तीन लोगों के लिए 15000 रुपए देने के लिए कहा तब रैपुरा विपणन केंद्र के ऑपरेटर अजय चौरसिया ने कहा कि दो हजार रुपए मेरे मिलाकर 17000 हजार रुपए भेज दीजिए। इस मामले में रैपुरा खरीदी केंद्र प्रभारी रामप्रकाश तिवारी ने बताया कि यह बात सच है कि खरीदी में माल को पास कराने के लिए पैसे की मांग लगातार की जाती थी पैसे न देने पर माल में कमी बताकर रिजेक्ट कर दिया जाता था। सरसों, चना एवं मसूर की खरीदी के लिए 25 उपार्जन केंद्र जिला उपार्जन समिति द्वारा निर्धारित किए गए थे। इन केंद्रों पर 31 मई तक खरीदी की गई। इन समितियों में से लगभग दर्जन भर समितियों के खरीदे गए माल को नापेड की टीम ने रिजेक्ट कर दिया।
यह भी पढ़े -आया मानसून गरजने लगे बादल, टिप-टिप बरसा पानी, जून माह में अब तक औसत ५९ मिलीमीटर वर्षा दर्ज
इनका कहना है
हमने खरीदी में हुई धांधली को सफल नहीं होने दिया। सारी रिजेक्ट हुई फसलों को किसानों को वापस करवाया जा रहा है। अगर लेन देन के सबूत मिले हैं तो पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाकर कार्यवाही करवाई जायेगी।
सुरेश कुमार, कलेक्टर पन्ना
मैं इस मामले में बात करके स्थिति स्पष्ट कर पाऊंगा।
इंद्रपाल सिंह राजपूत, डीएमओ विपणन पन्ना
यह भी पढ़े -शासकीय बोरवेल पर दबंग का कब्जा, ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान, कलेक्टर को आवेदन सौंपकर की कार्यवाही की मांग
Created On :   29 Jun 2024 4:54 AM GMT